Advertisement
  • होम
  • खेल
  • विवादों में घिरा कामसूत्र मुद्रा में बना वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का लोगो, विश्वनाथन आनंद ने ली चुटकी

विवादों में घिरा कामसूत्र मुद्रा में बना वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का लोगो, विश्वनाथन आनंद ने ली चुटकी

साल 2018 में लंदन में होने वाले वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के लोगो ने विवाद खड़ा कर दिया है. दरअसल इस लोगो में दो खिलाड़ी कामसूत्र की मुद्रा में बैठे हैं और उनके बीच में चेस बोर्ड रखा हुआ है. इस लोगो की खूब आलोचना हो रही है.

Advertisement
कामसूत्र मुद्रा वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप
  • December 21, 2017 7:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. साल 2018 में नवंबर में लंदन में होने वाले वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का लोगो विवादों में आ गया है. दरअसल इस लोगो में खिलाड़ी कामसूत्र की एक मुद्रा में लिपटे हुए हैं और दोनों के बीच चेसबोर्ड रखा है. दिमाग से खेले जाने वाले शतरंज के ऐसे लोगो की विश्वभर में जमकर आलोचना हो रही है. वहीं चैंपियनशिप के इस लोगो पर चुटकी लेते हुए भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने एक ट्वीट में लिखा है कि  वर्ल्ड चैंम्पियनशिप लोगो ने चेस को अजीब सी पोजीशन में डाल दिया है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि ‘मुझे उम्मीद है कि इस लोगो के साथ हम देर रात प्रसारित होने वाले टीवी प्रोग्राम जैसे न बन जाएं’. दूसरी ओर अमेरिकी ग्रैंडमास्टर सुसैन पोल्गर ने इस लोगो पर नाराजगी जताते हुए ट्विटर पर लिखा है कि , “मैं आयोजकों से गुजारिश करती हूं कि इस लोगो को बदलकर कोई ऐसा लोगो बनायें जो स्तरीय, आकर्षक, तमीजदार, मार्केटिंग के योग्य हो और सबसे जरूरी है कि वो ऐसा हो, जिस पर दुनिया भर का चेस समुदाय गर्व कर सके.’’

शतरंज के खेल में पहली बार इस तरह से ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए सेक्स पोजीशन से जोड़ने की कोशिश की गई है. गौरतलब है कि काफी शांत माने जाने वाले इस खेल में इस तरह का लोगो देखकर कोई भी सोचने पर मजबूर हो जाएगा कि शतरंज से आखिर सेक्स का क्या नाता हो सकता है. अन्य आउटडोर खेलों में ग्लैमर को हावी होने का कारण युवाओं में चेस के प्रति दिलचस्पी कम होती दिख रही है. ऐसे में लोगो के इस डिजाइन को सोची समझी मार्केटिंग स्ट्रैटजी माना जा सकता है.

आनंद के बाद रहमान भी जलीकट्टू के समर्थन में उतरे, शुक्रवार को करेंगे एक दिन का उपवास

व्यस्त कार्यक्रम के लिए विश्व बैडमिंटन संघ पर भड़की सायना नेहवाल, कहा- टॉप खिलाड़ियों को होगा नुकसान

https://youtu.be/-ey6YubQwOs

https://youtu.be/tOYo8AVxzZ8

Tags

Advertisement