Advertisement
  • होम
  • खेल
  • विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप: लगातार दूसरे साल फाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधु

विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप: लगातार दूसरे साल फाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधु

पीवी सिंधु ने विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को 21-16, 24-22 से मात देकर फाइनल का टिकट कटवा लिया है. पिछले साल भी वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिंधु ने रजत पदक जीता था. फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु की भिंड़त ओलंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन से होगी. दोनों की बीच फाइनल मैच कड़ा होनी की उम्मीद है.

Advertisement
फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु की भिंड़त ओलंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन से होगी
  • August 4, 2018 10:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नानजिंग. ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट और भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को 21-16, 24-22 से मात देकर फाइनल का टिकट कटवा लिया है. सिंधु ने रैंकिंग में अपने से एक पायदान ऊपर जापान की अकाने यामागुची को हराया.

सबसे अहम बात ये है कि पीवी सिंधु लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची हैं. सिंधु ने अब टूर्नामेंट में अपना पदक पक्का कर लिया है. फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु की भिंड़त ओलंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन से होगी. इस मुकाबले का फैन्स को बहुत इंतजार है. दोनों की बीच फाइनल मैच कड़ा होनी की उम्मीद है. पिछले साल भी वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय स्टार बैडिंटन खिलाड़ी सिंधु ने रजत पदक हासिल किया था.

कैरोलिना मारिन ने एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की ही बिंगजियाओ को 13-21, 21-16, 21-13 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. कैरोलिना मारिन ने रियो ओलिंपिक के फाइनल मैच में पीवी सिंधू को मात देकर गोल्ड पर कब्जा जमाया था, ओलंपिक में खेला गया ये मैच काफी रोमांचक था. कैरोलिना मारिन और पीवी सिंधु के बीच अभी तक कुल 11 मैच हुए हैं. जिसमें 6 मुकाबलों में मारिन को जीत हासिल हुई है वहीं पांच बार पीवी सिंधु विजेता बनी हैं.

पीवी सिंधू ने मैच के बाद कहा कि यह कुल मिलाकर ये मुकाबला काफी अच्छा रहा. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इस बार मुझे पिछली बार की तुलना में बेहतर नतीजा मिलेगा. मुझे कल के लिए अच्छी तैयारी करनी होगी. इसलिए अभी काम खत्म नहीं हुआ है.

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिपः साइना नेहवाल के बाद साई प्रणीत भी हारें, ओकुहारा को हरा पीवी सिंधु सेमीफाइनल में

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिपः कैरोलिना मारिन से हारकर साइना नेहवाल बाहर, पीवी सिंधु का सामना ओकुहारा से

https://youtu.be/H5Ng4RSXDbk

Tags

Advertisement