नई दिल्ली। भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर एक बार फिर इतिहास रच दिया है। उन्होंने भारत को 19 साल बाद मेडल दिलाया है। इस चैंपियनशिप के इतिहास में मेडल जीतने वाले नीरज दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इस ऐतिहासिक जीत के बाद अब नीरज चोपड़ा का बयान सामने आया है. उन्होंने इस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल से चूकने के कारण का खुलासा किया है.
नीरज चोपड़ा ने कहा कि, ‘यहां परिस्थिति कुछ ठीक नहीं थी. मैदान में हवा काफी तेज चल रही थी. लेकिन मुझे भरोसा था कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा. मैं इस नतीजे से पूर्ण रुप से संतुष्ट हूं. हालांकि मैं खुश हूं कि मैं अपने देश के लिए पदक जीतने में सफल रहा.
बता दें कि उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैं इस बात को लेकर बिल्कुल भी दबाव में नहीं था कि मैं ओलंपिक चैंपियन हूं और मुझे यहां अच्छा प्रदर्शन करना है. तीसरे थ्रो के बाद भी मुझे खुद पर भरोसा था. मैंने वापसी की और सिल्वर पदक जीता. अगली बार मैं इस चैंपियनशिप में अपने मेडल का रंग बदलने की जरूर कोशिश करूंगा.
गौरतलब है कि अमेरिका के यूजीन में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो इवेंट में नीरज चोपड़ा ने 88.13 मीटर दूर भाला फेंक कर दूसरे स्थान पर रहे. वहीं, एंडरसन पीटर्स ने 90 मीटर के पार भाला कर पहले स्थान पर कब्जा किया.
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…