गुयाना: भारत और इंग्लैंड के महिला विश्व कप टी-20 का सेमीफाइनल मुकाबला एंटीगुआ के विव रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया, जहां इंग्लैंड टीम ने भारत की खिताबी जीत का सपना एक बार फिर तो़ड़ते हुए टीम इंडिया को 8 विकेटसे मात दी. 113 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को नताली स्कीवर (52*) और एमी जोंस (53*) ने जीत दिला दी. पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय स्पिनर्स आज कोई कमाल नहीं दिखा पाईं और लगातार शॉर्ट गेंदबाजी करती रहीं.
इससे पहले भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 112 रन ही बना पाई. मिताली राज की अनुपस्थिति में सिर्फ स्मृति मंधाना और जेम्स रोडिग्रेज ही इंग्लिश गेंदबाजों का कुछ हद तक सामना कर पाईं. उन्होंने क्रमशः 34 और 26 रन बनाए. पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आज निराश किया और सिर्फ 16 रन ही बना पाईं. इंग्लैंड की तरफ से हीदर नाईट ने 3 विकेट लिए.
भारत जहां अपने ग्रुप में टॉप पर रही थी, वहीं इंग्लैंड अपने ग्रुप में वेस्टइंडीज के बाद दूसरे स्थान पर रही थी. यह मैच भारत के लिए काफी अहम था क्योंकि भारतीय महिलाएं, इंग्लैंड को मात देकर न केवल पहली बार टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचना चाह रही थी. बल्कि पिछले साल वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली इंग्लैंड से मिली शिकस्त का बदलना भी लेना चाह रही थी.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारतीय टीमः हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तान्या भाटिया (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, दयालान हेमलता, मानसी जोशी, वेदा कृष्णमूर्ति, स्मृति मंदाना, अनुजा पाटिल, मिताली राज, अरुंधती रेड्डी, जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, पूनम यादव.
इंग्लैंड टीम: हीथर नाइट (कप्तान), टैमी बीमोंट, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, ताश फर्रान, किर्स्टी गॉर्डन, जेनी गुन, डेनियल हैज़ेल, एमी जोन्स, नताली साइवर, अन्या श्रबसोले, लिन्सी स्मिथ, फ्रैंक विल्सन, लॉरेन विनफील्ड, डेनियल वैट.
Women’s World T20 2018 Semifinal, India vs England Live Cricket Score:
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…
तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…
शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…