Womens World Boxing Championships 2019: मंजू रानी को रविवार को जारी महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा, क्योंकि वह टूर्नामेंट का फाइनल मैच हार गईं. रूस की एकातेरिना पाल्टसेवा ने मंजू को 48 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में 4-1 से मात दी.
नई दिल्ली. महिलाओं की विश्व चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाज मंजू रानी की शानदार शुरुआत रविवार को रजत पदक के साथ समाप्त हो गई. वह रविवार को रूस की एकातेरिना पल्त्सेवा (Ekaterina Paltceva) से 48 किग्रा वर्ग के फाइनल मुकाबले में हार गईं. रूस की मुक्केबाज ने 48 किलोग्र वर्ग में छठी सीड प्राप्त मंजू रानी को 4-1 से हराया.
यह वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का चौथा पदक है. भारत के 3 मुक्केबाजों ने इससे पहले सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. 18 साल बाद यह पहला अवसर है जब किसी भारतीय महिला मुक्केबाज ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पहली बार ही खेलते हुए रजत पदक हासिल किया हो.
रानी हरियाणा के रोहतक जिले के रिठाल फोगट गांव से हैं. उनके पिता की कैंसर के चलते साल 2010 में मृत्यु हो गई थी. वह सीमा सुरक्षा बल में अधिकारी थे.
Manju Rani loses finals of Women's World Boxing Championships, wins silver
Read @ANI story | https://t.co/uuN22XKuIg pic.twitter.com/M5DB2Haq7J
— ANI Digital (@ani_digital) October 13, 2019
मंजू पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में थीं और क्वार्टर फाइनल में उत्तर कोरिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त किम हयांग को भी हराया था. पांच जजों ने मेजबान रूस की खिलाड़ी के पक्ष में 29-28, 29-28, 30-27, 30-27, 28-29 से अपना निर्णय दिया.