नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम ने मुंबई में खेली जा रही टी-20 ट्राई सीरीज के छठे मुकाबले में इंग्लैंड को 8 विकेट से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम मात्र 107 रनों पर सिमट गई. इस मैच में ऑफ स्पिनर अनुजा पाटील ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.5 ओवर में 21 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किए. इसके अलावा राधा यादव, पूनम यादव और दीप्ति शर्मा ने भी 2-2 विकेट झटके. आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की तरफ से स्मृति मंधाना ने आतिशी पारी खेली. इस मैच में टीम स्मृति मंधाना ने 32 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 8 चौके और एक छक्का की मदद से 41 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए. अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर स्मृति मंधाना ने भारत को 15.4 ओवर में जीत दिला दी. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 20 रनों की नाबाद पारी खेली.
बता दें कि भारत की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना इस समय शानदार फॉर्म में चल रही हैं. वो पिछले 6 में से 5 मुकाबलों में अर्धशतक जमा चुकी हैं. इस टी-20 ट्राई सीरीज के 3 मैचों में उनके बल्ले से अर्धशतक निकला है. इससे पहले मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक जमाया था. जिसके साथ ही वो भारत की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. मंधाना ने केवल 25 गेंदों पर 52 रन बनाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. मंधाना ने अपनी तूफानी पारी में 8 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए थे.
मौजूदा टी-20 सीरीज में स्मृति मंधाना सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं. वो 4 मैचों में 69.33 की शानदार औसत से 208 रन बना चुकी हैं. भले ही भारतीय महिला टीम की ये बल्लेबाज विरोधियों के खिलाफ कितने भी रन बना रही हो लेकिन लेकिन टीम इंडिया टी20 ट्राई सीरीज से बाहर हो चुकी है. सीरीज का फाइनल मुकाबला 31 मार्च को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा.
ऐसे 5 क्रिकेटर्स जिन्होंने बदला अपना धर्म, लिस्ट में अंतिम नाम भारतीय खिलाड़ी का
Photos: सुपमॉडल रही हैं डेविड वार्नर की पत्नी कैंडिस, शादी से पहले कर चुकी हैं 6 लोगों को डेट
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…