इस मैच में ऑफ स्पिनर अनुजा पाटील ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.5 ओवर में 21 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किए. इसके अलावा राधा यादव, पूनम यादव और दीप्ति शर्मा ने भी 2-2 विकेट झटके.
नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम ने मुंबई में खेली जा रही टी-20 ट्राई सीरीज के छठे मुकाबले में इंग्लैंड को 8 विकेट से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम मात्र 107 रनों पर सिमट गई. इस मैच में ऑफ स्पिनर अनुजा पाटील ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.5 ओवर में 21 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किए. इसके अलावा राधा यादव, पूनम यादव और दीप्ति शर्मा ने भी 2-2 विकेट झटके. आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की तरफ से स्मृति मंधाना ने आतिशी पारी खेली. इस मैच में टीम स्मृति मंधाना ने 32 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 8 चौके और एक छक्का की मदद से 41 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए. अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर स्मृति मंधाना ने भारत को 15.4 ओवर में जीत दिला दी. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 20 रनों की नाबाद पारी खेली.
बता दें कि भारत की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना इस समय शानदार फॉर्म में चल रही हैं. वो पिछले 6 में से 5 मुकाबलों में अर्धशतक जमा चुकी हैं. इस टी-20 ट्राई सीरीज के 3 मैचों में उनके बल्ले से अर्धशतक निकला है. इससे पहले मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक जमाया था. जिसके साथ ही वो भारत की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. मंधाना ने केवल 25 गेंदों पर 52 रन बनाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. मंधाना ने अपनी तूफानी पारी में 8 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए थे.
मौजूदा टी-20 सीरीज में स्मृति मंधाना सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं. वो 4 मैचों में 69.33 की शानदार औसत से 208 रन बना चुकी हैं. भले ही भारतीय महिला टीम की ये बल्लेबाज विरोधियों के खिलाफ कितने भी रन बना रही हो लेकिन लेकिन टीम इंडिया टी20 ट्राई सीरीज से बाहर हो चुकी है. सीरीज का फाइनल मुकाबला 31 मार्च को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा.
Over in Mumbai, England have won the toss and elected to bat first.
Can India pull off a win in their last game of the WT20I tri-series?
Follow #INDvENG live ➡️ https://t.co/W3cPZQnfn7 pic.twitter.com/3djVUPfJKd
— ICC (@ICC) March 29, 2018
Disciplined bowling and a Smriti Mandhana half-century guide India to a comprehensive eight-wicket win over England in Mumbai.#INDvENG SCORECARD ➡️ https://t.co/W3cPZQnfn7 pic.twitter.com/xx6l69QeGI
— ICC (@ICC) March 29, 2018
After 10 overs, India have raced to 71/2.
They are on course in their chase of 108, with Smriti Mandhana leading the charge.
Follow #INDvENG live ➡️ https://t.co/W3cPZQnfn7 pic.twitter.com/mmCGNDkkCB
— ICC (@ICC) March 29, 2018
ऐसे 5 क्रिकेटर्स जिन्होंने बदला अपना धर्म, लिस्ट में अंतिम नाम भारतीय खिलाड़ी का
Photos: सुपमॉडल रही हैं डेविड वार्नर की पत्नी कैंडिस, शादी से पहले कर चुकी हैं 6 लोगों को डेट