डेनियल इस आतिशी पारी के बाद सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ हो रही है. दरअसल, डेनियल वेट ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया के जरिए विराट कोहली के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था, जिसके जवाब में विराट ने उन्हें एक बल्ला भेंट किया था.
नई दिल्ली. भारत में खेली जा रही महिला टी-20 ट्राई सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारत को 7 विकेट से हराया. इंग्लैंड की टीम की तरफ से डेनियल वेट ने शानदार शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई. इसके साथ ही ये इस ट्राई सीरीज में टीम इंडिया की दूसरी हार है. इंग्लैंड की टीम ने डेनियल की पारी की बदौलत 199 रन के लक्ष्य को 8 गेंद शेष रहते आसानी से हासिल कर लिया. इंग्लैंड की टीम ने शुरुआत से ही पारी में तेजी बनाए रखी. डेनियल वेट ने मात्र 64 गेंदों पर 124 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारतीय टीम को मात दी. डेनियल ने अपनी इस पारी में 15 चौके और पांच छक्के जमाए. उनके अलावा इंग्लैंड की ओर से टी बॉमोंट ने 23 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली. बता दें कि डेनियल वेट भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार कप्तान विराट कोहली की बड़ी फैन हैं, वह कई बार विराट की बल्लेबाजी की तारीफ भी कर चुकी हैं. साथ ही वो विराट को एक बार शादी के लिए भी प्रपोज कर चुकी हैं.
डेनियल इस आतिशी पारी के बाद सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ हो रही है. दरअसल, डेनियल वेट ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया के जरिए विराट कोहली के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था, जिसके जवाब में विराट ने उन्हें एक बल्ला भेंट किया था. ट्राई सीरीज से पहले डेनियल ने खुद कहा था कि वह इस सीरीज में विराट कोहली के दिए हुए बैट का इस्तेमाल करेंगी. वहीं सोशल मीडिया पर डेनियल की पारी को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. कुछ लोग तो डेनियल की इस आतिशी पारी के पीछे विराट कोहली को मान लिया है. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि लगता है डेनियल को हर गेंद में अनुष्का की तस्वीर नजर आ रही थी?
Game day v India 🏏💥
— Danielle Wyatt-Hodge (@Danni_Wyatt) March 25, 2018
इससे पहले भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 199 रन का लक्ष्य रखा. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन स्मृति मंधाना ने बनाए. उन्होंने महज 40 बॉल पर ताबड़तोड़ 76 रन बनाए. उनके अलावा मिथाली राज ने 53 और कप्तान हरमनप्रीत ने 30 रन बनाए.
स्मृति मंधाना ने ठोकी सबसे तेज फिफ्टी
आज खेले गए मुकाबले में भारतीय महिला टीम जरूर हार गई लेकिन स्मृति मंधाना ने भारत की की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया. मंधाना ने केवल 25 गेंदों पर 52 रन बनाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. मंधाना ने अपनी तूफानी पारी में 8 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए. मंधाना ने कप्तान मिताली राज के साथ पहले विकेट के लिए 12.5 ओवर में ही 129 रन जोड़े. मंधाना की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने अपना सर्वाधिक टी20 स्कोर बनाया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 198 रन का स्कोर खड़ा किया था.
https://twitter.com/minionofsteal/status/977808701686886400
Koi bat check kar lo kohli sahab ka to nahi hai na
— ♌ (@leo_xoo1) March 25, 2018
https://twitter.com/minionofsteal/status/977809281469661184
Danielle Wyatt you are my Favroute women cricketer in the world
— Shubham Raghuvanshi (@Shubham85754088) March 25, 2018
: क्रिकेट में पहली बार नहीं हुई बॉल टेम्परिंग, इस खेल के ;भगवान’ पर भी लग चुका है आरोप
IPL 2018: MS धोनी से टिप्स लेकर ईशान किशन ने दिखाया दम, 42 गेंदों में जड़ा शतक