नई दिल्ली। साल 2018 से बीसीसीआई आईपीएल लीग के दौरान ही महिला टी-20 चैलेंज का आयोजन कर रहा है। पहले सीजन में सिर्फ दो टीमों ने एक प्रदर्शनी मैच खेला था और अब यह टूर्नामेंट तीन टीमों की प्रतियोगिता सीरीज बन गई है। वर्ष 2022-23 से शुरू होगा महिला IPL बीसीसीआई ने मार्च 2023 में […]
नई दिल्ली। साल 2018 से बीसीसीआई आईपीएल लीग के दौरान ही महिला टी-20 चैलेंज का आयोजन कर रहा है। पहले सीजन में सिर्फ दो टीमों ने एक प्रदर्शनी मैच खेला था और अब यह टूर्नामेंट तीन टीमों की प्रतियोगिता सीरीज बन गई है।
बीसीसीआई ने मार्च 2023 में पहले महिला आईपीएल के आयोजन को लेकर योजना बनाई है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इसे लेकर अपने महिला घरेलू कैलेंडर में बदलाव किया है। आमतौर पर नवंबर से अप्रैल तक चलने वाले महिलाओं के कैलेंडर के समय को छोटा कर दिया है। बता दें कि वर्ष 2022-23 के लिए सीनियर महिला सीजन अब 11 अक्टूबर को टी-20 प्रतियोगिता के साथ शुरू होगा और अगले साल फरवरी में इंटर-जोनल वनडे प्रतियोगिता के साथ समाप्त होगा।
बता दें कि 2018 से बीसीसीआई आईपीएल के दौरान बीच में महिला टी-20 चैलेंज का आयोजन कर रहा है। इस चैलेंज के पहले सीजन में दो टीमों के बीच एक प्रदर्शनी मुकाबला खेला गया था। अब यह टूर्नामेंट तीन टीमों की प्रतियोगिता बन चुकी है और अब इसमें कई विदेशी खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं, लेकिन पुरुष आईपीएल की तर्ज पर एक बड़ी प्रतियोगिता की चर्चा काफी लंबे समय से हो रही है।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस साल फरवरी में कहा था कि महिला आईपीएल 2023 में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि, “हम एक महिलाओं के लिए एक आईपीएल लीग बनाने के लिए तैयार हैं। यह आगे कुछ दिनो में निश्चित रूप से होने जा रहा है। मुझे भरोसा है कि अगले साल यानी 2023 में एक पूर्ण महिला आईपीएल सीजन की शुरूआत होगी जो महिला क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा समय होगा। पूरी उम्मीद है कि वह पुरुष आईपीएल की तरह ही सफल होगा।”
IND vs ZIM: BCCI ने इस खिलाड़ी को दी भारतीय टीम की कमान, धवन से छीना कैप्टेंसी