Advertisement

Women’s IPL: मार्च 2023 में पहले महिला आईपीएल का आयोजन! घरेलू क्रिकेट कैलेंडर में हुआ बदलाव

नई दिल्ली। साल 2018 से बीसीसीआई आईपीएल के बीच में पहली बार महिला टी-20 चैलेंज का आयोजन किया था। साल 2018 में सिर्फ दो टीमों के बीच एक प्रदर्शनी मुकाबला खेला गया था। अब यह वर्तमान समय में तीन टीमों की प्रतियोगिता टूर्नामेंट बन चुकी है। BCCI ने कैलेंडर में किए जरूरी बदलाव देश में […]

Advertisement
Women’s IPL: मार्च 2023 में पहले महिला आईपीएल का आयोजन! घरेलू क्रिकेट कैलेंडर में हुआ बदलाव
  • August 13, 2022 1:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। साल 2018 से बीसीसीआई आईपीएल के बीच में पहली बार महिला टी-20 चैलेंज का आयोजन किया था। साल 2018 में सिर्फ दो टीमों के बीच एक प्रदर्शनी मुकाबला खेला गया था। अब यह वर्तमान समय में तीन टीमों की प्रतियोगिता टूर्नामेंट बन चुकी है।

BCCI ने कैलेंडर में किए जरूरी बदलाव

देश में सबसे बड़े क्रिकेट लीग का आयोजन होता है। जिसमें दुनियाभर के खिलाड़ी पार्टीसिपेट करते हैं। इस क्रिकेट लीग का नाम आईपीएल है। आईपीएल टी-20 फॉर्मेट में खेला जाता है, इसकी अपार सफलता को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसके तर्ज पर ही मार्च 2023 में पहले महिला आईपीएल के आयोजन को लेकर योजना बनाई है। बीसीसीआई ने इस टी-20 लीग को लेकर अपने महिला घरेलू कैलेंडर में जरूरी बदलाव किए है। आमतौर पर नवंबर से अप्रैल तक चलने वाले महिलाओं के कैलेंडर को इस नए लीग को ध्यान में रखते हुए और छोटा कर दिया गया है। बता दें कि साल 2022-23 के लिए सीनियर महिला सीजन अब 11 अक्टूबर को टी20 प्रतियोगिता के साथ शुरू होगा और अगले साल फरवरी में इंटर-जोनल वनडे प्रतियोगिता के साथ खत्म होगा।

सौरव गांगुली ने दिया था ये बयान

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस साल फरवरी में कहा था कि महिला आईपीएल 2023 में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि, “हम एक महिलाओं के लिए एक आईपीएल लीग बनाने के लिए तैयार हैं। यह आगे कुछ दिनो में निश्चित रूप से होने जा रहा है। मुझे भरोसा है कि अगले साल यानी 2023 में एक पूर्ण महिला आईपीएल सीजन की शुरूआत होगी जो महिला क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा समय होगा। पूरी उम्मीद है कि वह पुरुष आईपीएल की तरह ही सफल होगा।”

2018 से हो रहा है महिला टी-20 चैलेंज

बता दें कि 2018 से बीसीसीआई आईपीएल के दौरान बीच में महिला टी-20 चैलेंज का आयोजन कर रहा है। इस चैलेंज के पहले सीजन में दो टीमों के बीच एक प्रदर्शनी मुकाबला खेला गया था। अब यह टूर्नामेंट तीन टीमों की प्रतियोगिता बन चुकी है और अब इसमें कई विदेशी खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं, लेकिन पुरुष आईपीएल की तर्ज पर एक बड़ी प्रतियोगिता की चर्चा काफी लंबे समय से हो रही है।

Advertisement