नई दिल्ली: Womens Asia Cup T20 2022 Live Updates : एशिया कप में भारतीय महिला टीम ने शानदार शुरुआत की है। बात करें पहले मुकाबले की तो यहां भारत के हाथ जीत लगी है। जी हाँ! भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से हराकर मैच में जीत हासिल की। हालांकि टॉस में भारत को हार […]
नई दिल्ली: Womens Asia Cup T20 2022 Live Updates : एशिया कप में भारतीय महिला टीम ने शानदार शुरुआत की है। बात करें पहले मुकाबले की तो यहां भारत के हाथ जीत लगी है। जी हाँ! भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से हराकर मैच में जीत हासिल की। हालांकि टॉस में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते भारत ने पहले बल्लेबाजी की, जिसके बाद टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका की महिला टीम ने 18.2 में ही 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
शुरुआत में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन बेहद ही ख़राब था। टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा क्रमशः 6 रन और 10 रन बनाकर खेल से आउट हो गई थी। इस बाद मैदान में उतरी जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर, जिन्होंने टीम की पारी को आगे बढ़ाया। 16वें ओवर में भारत को तीसरा झटका लगा, कप्तान हरमनप्रीत 33 रन बनाकर पवेलियन में वापस लौटी।
टीम की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्स से बेहद उम्मीद थी लेकिन वह भी 18वें ओवर में आउट हो गई। टीम के लिए उन्होंने 53 गेंदों में 76 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 1 छक्के और 11 चौके मारे। इसके बाद ऋचा घोष ने 9 रन और पूजा वस्त्राकर ने 1 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से ओशादी रणसिंघे ने सबसे ज्यादा यानी 3 विकेट लिए। 20 ओवर में भारत ने 6 विकेट में 150 रन बनाकर जीत हासिल की।
151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका महिला टीम ने शुरुआत से ही ख़राब प्रदर्शन किया। 2 बल्लेबाजों को छोड़कर टीम के सभी खिलाड़ी रन बनाने में असफल रहे। शुरुआत में कप्तान चमारी अटपट्टु और मालशा शेहानी क्रमशः 5 और 9 रन बनाए, जिसके बाद वह आउट हो गई। इसके बाद श्रीलंका महिला टीम की तरफ से हर्षिता मडवी ने 26 रन की पारी खेली। वहीं हसीनी परेरा ने 30 रनों की पारी खेली।
निलाक्षी डी सिल्वा ने 3 रन , कवीशा दिलहारी ने 1 रन, अनुष्का संजीवनी ने 5 रन, ओशादी रणसिंघे ने 11 रन, सुगंधिका कुमारी ने 4 रन, अचिनी कुलासुरिया ने 1 रन से जल्द आउट हो गए। 18.2 ओवर में श्रीलंका की पूरी टीम 109 रन ही बना पाई। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर ने 2-2 विकेट लिए और दयालन हेमलता ने सबसे ज्यादा यानी 3 विकेट लिए।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
International Music Day:आज मना रहा है इंटरनेशनल म्यूजिक डे, जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी