T20 World Cup 2024: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़कर चली गईं हैं। अब बांग्लादेश की सत्ता पर सेना ने कब्जा कर लिया है। इस राजनीतिक घटनाक्रम का असर खेल आयोजनों पर भी पड़ने की संभावना है, जिससे वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी बांग्लादेश से छिन सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश के हालात पर आईसीसी की पैनी नजर है। आईसीसी वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश में अक्टूबर महीने में प्रस्तावित है, लेकिन राजनीतिक हालात के बीच आयोजन पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस हालात में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन बांग्लादेश में संभव नहीं है। ऐसे में आयोजन श्रीलंका या संयुक्त अरब अमीरात में हो सकता है। हालांकि, इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन आईसीसी जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकती है।
बांग्लादेश के इतिहास में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। इससे पहले 1975 में भी सेना ने वहां की सत्ता पर कब्जा कर लिया था। उस वक्त शेख मुजीबुर्रहमान की सरकार थी, जो शेख हसीना के पिता थे। उस दौरान लगभग 15 वर्षों तक सेना का बांग्लादेश पर शासन था।
मीडिया रिपोर्ट्स के दावे के अनुसार शेख हसीना बांग्लादेश छोड़ने के बाद भारत का रुख कर चुकी है लेकिन कहा जा रहा है कुछ समय बाद वह भारत के रास्ते लंदन जा सकती हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs SL: विराट आउट या नॉट आउट? DRS पर मचा बवाल, जानें क्यों हो रहा विवाद
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…