बांग्लादेश की राजनीतिक अस्थिरता के कारण वीमेंस T20 वर्ल्ड कप पर मंडराया खतरा

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़कर चली गईं हैं। अब बांग्लादेश की सत्ता पर सेना ने

Advertisement
बांग्लादेश की राजनीतिक अस्थिरता के कारण वीमेंस T20 वर्ल्ड कप पर मंडराया खतरा

Anjali Singh

  • August 5, 2024 8:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

T20 World Cup 2024: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़कर चली गईं हैं। अब बांग्लादेश की सत्ता पर सेना ने कब्जा कर लिया है। इस राजनीतिक घटनाक्रम का असर खेल आयोजनों पर भी पड़ने की संभावना है, जिससे वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी बांग्लादेश से छिन सकती है।

ICC की पैनी नजर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश के हालात पर आईसीसी की पैनी नजर है। आईसीसी वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश में अक्टूबर महीने में प्रस्तावित है, लेकिन राजनीतिक हालात के बीच आयोजन पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस हालात में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन बांग्लादेश में संभव नहीं है। ऐसे में आयोजन श्रीलंका या संयुक्त अरब अमीरात में हो सकता है। हालांकि, इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन आईसीसी जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकती है।

बांग्लादेश में सेना का इतिहास

बांग्लादेश के इतिहास में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। इससे पहले 1975 में भी सेना ने वहां की सत्ता पर कब्जा कर लिया था। उस वक्त शेख मुजीबुर्रहमान की सरकार थी, जो शेख हसीना के पिता थे। उस दौरान लगभग 15 वर्षों तक सेना का बांग्लादेश पर शासन था।

शेख हसीना की अगली मंजिल

मीडिया रिपोर्ट्स के दावे के अनुसार शेख हसीना बांग्लादेश छोड़ने के बाद भारत का रुख कर चुकी है लेकिन कहा जा रहा है कुछ समय बाद वह भारत के रास्ते लंदन जा सकती हैं।

 

ये भी पढ़ें: IND vs SL: विराट आउट या नॉट आउट? DRS पर मचा बवाल, जानें क्यों हो रहा विवाद

Advertisement