IPL: Woman आईपीएल पर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान, BCCI 2023 में शुरू करेगी टूर्नामेंट

Woman IPL नई दिल्ली. Woman IPL भारत में लम्बे समय से पुरुष आईपीएल खेला जा रहा है. इस बार आईपीएल का 15वां सीजन खेला जाएगा जिसमें 8 की जगह 10 टीमें प्रतिभाग करने वाली हैं. पुरुष आईपीएल के साथ-साथ भारतीय खेल प्रेमी लम्बे समय से महिला आईपीएल की मांग उठा रहे है. इसी सिलसिले में […]

Advertisement
IPL: Woman आईपीएल पर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान, BCCI 2023 में शुरू करेगी टूर्नामेंट

Girish Chandra

  • February 4, 2022 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Woman IPL

नई दिल्ली. Woman IPL भारत में लम्बे समय से पुरुष आईपीएल खेला जा रहा है. इस बार आईपीएल का 15वां सीजन खेला जाएगा जिसमें 8 की जगह 10 टीमें प्रतिभाग करने वाली हैं. पुरुष आईपीएल के साथ-साथ भारतीय खेल प्रेमी लम्बे समय से महिला आईपीएल की मांग उठा रहे है. इसी सिलसिले में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक नया बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि BCCI 2023 से महिला आईपीएल की शुरुआत करने पर विचार कर रहा है.

विश्व की पहली टी-20 लीग, इंडियन प्रीमियर लीग शुरू करने के 15 साल बाद भी भारत महिला टी-20 लीग को आयोजित करने का फैसला नहीं ले पाया। BCCI हर बार अलग-अलग बातो की वजह से इसे टालता रहा, लेकिन अब बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने यह साफ़ कर दिया है कि कमेटी इसपर विचारधीन है और इसे बड़े स्तर पर कराने के लिए मंथन पर रही है.

12,13 को आईपीएल-15 के लिए मेगा नीलामी

आईपीएल सीजन 15 के लिए मेगा ऑक्शन 12 और 13 फ़रवरी को होना हैं. इस मेगा ऑक्शन में कुल 590 खिलाड़ियों के नाम नीलामी के लिए शामिल है, जिसमें पूर्व खिलाडी और युवा बल्लेबाज भी लिस्ट का हिस्सा है. वहीँ इस बार आईपीएल सीजन15 में 8 की बजाय 10 टीमें प्रतिभाग करने वाली है, जिसमें 2 नई टीमें अलाहाबाद और लखनऊ शामिल है.

ये भी पढ़ें:

Corona Update: नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में 1008 मौत, 1,72, 433 नए केस

 

Advertisement