भारतीय महिला हॉकी टीम महिला हॉकी विश्व कप 2018 के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई. दरअसल मंगलवार को टीम ने लंदन में प्री-क्वार्टर क्रॉस ओवर मैच में इटली को 3-0 से हरा दिया. अब क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला आयरलैंड से होना है.
नई दिल्ली. भारतीय महिला हॉकी टीम महिला हॉकी विश्व कप 2018 के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई. टीम ने मंगलवार को लंदन में प्री-क्वार्टर क्रॉस ओवर मैच में इटली को 3-0 से हरा दिया. अब क्वार्टर फाइनल में टीम का मुकाबला आयरलैंड से होना है. नेहा गोयल, लालरेमसियामी और वंदना कटारिया के गोल के कारण टीम को ये जीत मिल सकी.
लालरेमसियामी ने 9वें मिनट में गोल किया, नेहा गोयल ने 45वें मिनट में जबकि वंदना कटारिया ने 55वें मिनट में गोल किया. 41वें मिनट में मोनिका ने भारत को पेनाल्टी कार्नर दिलाया. हालांकि इसपर गोल नहीं हो सका. भारत को मैच के 41वें मिनट में मोनिका ने पेनल्टी कार्नर दिलाया, लेकिन इस पर गोल नहीं हो सका.
खेल के 7वें मिनट में सुनीता लाकड़ा ने इटली के अटैकर से गेंद छीनी. इसके 2 मिनट बाद लालरेमसियामी ने गोल करके भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई. भारतीय महिला हॉकी टीम ने मैच की शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा. भारत का डिफेंस मजबूत था. पहले से मजबूर रही भारतीय टीम दूसरे हाफ में पूरी तरह इटली पर हावी हो गई. हालांकि दोनों ही टीमें गोल करने के अधिक मौके नहीं बना सके. खेल के तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने इटली की ओर से किए जा रहे दो गोल रोके. इसके बाद से ही इटली की टीम बैकफुट पर दिखाई पड़ने लगी.
इसके बाद खेल के 55वें मिनट में भारत की वंदना कटारिया ने गोल कर के भारत को इस टूर्नामेंट की पहली जीत दिला दी. वंदना के इस शानदार गोल से भारत की बढ़त 3-0 हो गई.
India vs England: सचिन तेंदुलकर बोले- कुलदीप यादव टेस्ट सीरीज में उपयोगी साबित होंगे
Asian Games 2018: जकार्ता एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट