नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने एशिया कप में लगातार अपना दबदबा बनाया हुआ है. टीम अब तक हुए तीन मैचों में से सभी में जीत दर्ज की है. बुधवार को हुए एशिया कप के मुकाबले में भारत ने नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है.
भारतीय महिला खिलाड़ियों ने बुधवार को नेपाल के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार खेल का मुजायरा पेश किया है. भारत की ओर से टीम को शुरुआत देने आई शेफाली वर्मा और दयालन हेमलता की जोड़ी ने नेपाली गेंदबाजी क्रम को घुटनों पर ला दिया था. शेफाली वर्मा और हेमलता की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी में शेफाली वर्मा ने कुल 48 गेंदें खेली जिसमें उन्होंने शानदार 81 रन बनाए थे.तो वहीं दयालन हेमलता ने 47 रन की पारी खेली थी. शानदार ओपनिंग साझेदारी की बदौलत भारत ने नेपाल के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा था. लक्ष्य का पीछा करने आई नेपाल टीम 96 रनों पर ही ढ़ेर हो गई.
भारतीय पुरुष खिलाड़ियों ने टी20 विश्वकप 2024 जीतकर इतिहास रच दिया था लेकिन इसमें देखने वाली बात ये थी कि रोहित ब्रिगेड विश्वकप में बिना कोई मैच हारे ये ट्रॉफी जीती थी. इससे पहले जब वनडे विश्वकप में टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी तब तक टीम ने कोई भी मैच नहीं हारा था. रोहित ब्रिगेड की ही तरह महिला खिलाड़ियों को भी अब बड़े मैचों में हारने की आदत नहीं पड़ रही है. टीम ने अब तक एशिया कप में जीत की हैट्रिक लगाई है और अब माना जा रहा है कि विश्वकप सेमीफाइनल में जगह पक्की है. भारतीय टीम ने पाकिस्तान को भी धूल चटाई थी.
ये भी पढ़ें-अगस्त्य से मिलने को तड़प रहे हार्दिक, नताशा की पोस्ट पर किया कॉमेंट
रोहित शर्मा को पूर्व खिलाड़ी ने दी नसीहत, बोला: ना खेलें 2027 का वर्ल्डकप
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…