Advertisement
  • होम
  • खेल
  • महिला-पुरूष क्रिकटरों को मिलेगी एक समान फीस, BCCI सचिव जय शाह ने किया ऐलान

महिला-पुरूष क्रिकटरों को मिलेगी एक समान फीस, BCCI सचिव जय शाह ने किया ऐलान

BCCI: नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के महिला और पुरूष खिलाड़ियों को अब एक समान फीस मिलेगी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। शाह ने इसे भेदभाव से निपटने की दिशा में पहला कदम बताया है। समानता के एक नए युग में प्रवेश बीसीसीआई सचिव जय शाह ने […]

Advertisement
Indian Women's Cricket Team
  • October 27, 2022 1:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

BCCI:

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के महिला और पुरूष खिलाड़ियों को अब एक समान फीस मिलेगी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। शाह ने इसे भेदभाव से निपटने की दिशा में पहला कदम बताया है।

समानता के एक नए युग में प्रवेश

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर लिखा है कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है बीसीसीआई ने भेदभाव से निपटने की दिशा में पहला कदम उठाया है। हम अपने अनुबंधित के लिए वेतन इक्विटी नीति लागू कर रहे हैं। अब पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए मैच फीस समान होगी। हम क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं।

क्रिकटरों को इतनी फीस मिलेगी

जय शाह ने आगे लिखा है कि महिला क्रिकेटरों को उनके पुरुष समकक्षों के समान मैच फीस का भुगतान किया जाएगा। टेस्ट में प्रति मैच 15 लाख, वनडे में प्रति मैच 6 लाख और टी-20 में प्रति मैच 3 लाख रूपये की फीस दी जाएगी। शाह ने कहा कि वेतन इक्विटी हमारी महिला क्रिकेटरों के लिए मेरी प्रतिबद्धता थी और मैं एपेक्स काउंसिल को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। जय हिन्द।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement