नई दिल्ली। क्रिकेट की बाईबल कही जाने वाली फेमस क्रिकेट पत्रिका विजडन भारत की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 चुनी है। हालांकि उसने हैरान करते हुए टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इस टीम में जगह नहीं दी है।

धोनी ने जीताया है वर्ल्ड कप

फेमस क्रिकेट पत्रिका विजडन ने भारतीय खिलाड़ियों को चुन कर टी-20 की ऑलटाइम प्लेइंग-11 टीम बनाई है। इस टी-20 टीम में कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है। हालांकि घातक खिलाड़ियों की इस बेहतरीन लिस्ट में टीम इंडिया को 2-2 वर्ल्ड कप जीताने वाले दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं दी गई है। बता दें कि धोनी ने भारत को एकमात्र टी-20 वर्ल्ड कप अपने ही कप्तानी में दिलाया है, जो 2007 में जीता गया था।

रोहित-विराट करेंगे पारी की शुरूआत

विजडन द्वारा जारी की गई भारत की टी-20 लिस्ट में सलामी बल्लेबाज की भूमिका में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को चुना गया है। इन्होंने टीम इंडिया को कई मुकाबले जीताए हैं। वहीं तीसरे नंबर के रूप में धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को जगह दी गई है। बता दें कि ये खिलाड़ी इस समय आईसीसी द्वारा जारी किए गए ताजा टी-20 रैंकिग में नंबर 2 की पोजिशन पर काबिज हैं।

धोनी की जगह शामिल हुआ ये खिलाड़ी

इन खिलाड़ियों के अलावा टीम में विकेटकीपर के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की जगह दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) जगह दिया गया है। बता दें कि ये हाल ही बेहतरीन फिनिशर के रूप में उबर कर सामने आए हैं। इनके अलावा युवराज सिंह (Yuvraj Singh), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और सुरेश रैना को टीम में शामिल किया गया है।

इन गेंदबाजों को मिली जगह

अगर बात गेंदबाजों की करें तो विजडन ने अपने प्लेइंग-11 में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टीम में खेलने का मौका दिया है। इसके अलावा पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग टीम में 12वें खिलाड़ी के रूप में रखा गया है।

भारत की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11

रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, सुरेश रैना, युवराज सिंह, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, आशीष नेहरा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।