नई दिल्ली। सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने गुरूवार को विंबलडन ओपन के सेमीफाइनल में ब्रिटेन के कैमरून नॉरी को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के साथ ही जोकोविच ने रोजर फेडरर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब वो सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम फाइनल पहुचंने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। जोकोविच अब रिकॉर्ड 32वीं बार ग्रैंड स्लैम का फाइनल खेलेंगे।
सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने वाले खिलाड़ियों के नाम….
नोवाक जोकोविच- 32
रोडर फेडरर- 31
राफेल नडाल- 30
इवान लैंडली- 19
पीट सम्प्रास- 18
पहली वरियता प्राप्त जोकोविच ने विंबलडन के पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल मुकाबले में 9वीं वरीयता प्राप्त नॉरी को 6-3, 6-2 और 6-4 से हराकर विंबलडन के फाइनल में एंट्री ले ली है। जोकोविच अपना पहला सेट नॉरी से 2-6 से गंवा बैठे थे। लेकिन अगले तीन सेटों में जबरदस्त वापसी करते हुए उन्होंने नॉरी को मात दे दी।
बता दें कि नोवाक जोकोविच अब तक 6 बार विंबलडन ओपन का टाइटल अपने नाम कर चुके हैं। वो पिछले तीन बार से लगातार इस टूर्नामेंट के चैंपियन बनते आ रहे हैं। उनके नाम कुल 20 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं। टेनिस पुरूष सिंगल्स में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने की दौड़ में वो महान खिलाड़ी रोजर फेडरर के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में स्पेन के राफेल नडाल टॉप पर हैं। नडाल ने अब तक 22 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया हैं।
गौरतलब है कि विंबलडन के फाइनल में नोवाक जोकोविच का सामना ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी किर्गियोस से होगा। किर्गियोस को सेमीफाइनल में राफेल नडाल से वॉक ओवर मिल गया था। नडाल ने इंजरी के चलते विंबलडन सेमीफाइनल से अपना नाम वापस ले लिया था। अब किर्गियोस और जोकोविच का सामना फाइनल में होगा।
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…