Wimbledon 2022: नई दिल्ली। सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने गुरूवार को विंबलडन ओपन के सेमीफाइनल में ब्रिटेन के कैमरून नॉरी को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के साथ ही जोकोविच ने रोजर फेडरर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब वो सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम फाइनल पहुचंने वाले […]
नई दिल्ली। सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने गुरूवार को विंबलडन ओपन के सेमीफाइनल में ब्रिटेन के कैमरून नॉरी को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के साथ ही जोकोविच ने रोजर फेडरर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब वो सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम फाइनल पहुचंने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। जोकोविच अब रिकॉर्ड 32वीं बार ग्रैंड स्लैम का फाइनल खेलेंगे।
सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने वाले खिलाड़ियों के नाम….
नोवाक जोकोविच- 32
रोडर फेडरर- 31
राफेल नडाल- 30
इवान लैंडली- 19
पीट सम्प्रास- 18
Most Grand Slam men’s singles final appearances:
32 – @DjokerNole
31 – Roger Federer
30 – Rafael Nadal
19 – Ivan Lendl
18 – Pete Sampras#Wimbledon | #CentreCourt100 pic.twitter.com/EPd8EB4Tmk— Wimbledon (@Wimbledon) July 8, 2022
पहली वरियता प्राप्त जोकोविच ने विंबलडन के पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल मुकाबले में 9वीं वरीयता प्राप्त नॉरी को 6-3, 6-2 और 6-4 से हराकर विंबलडन के फाइनल में एंट्री ले ली है। जोकोविच अपना पहला सेट नॉरी से 2-6 से गंवा बैठे थे। लेकिन अगले तीन सेटों में जबरदस्त वापसी करते हुए उन्होंने नॉरी को मात दे दी।
बता दें कि नोवाक जोकोविच अब तक 6 बार विंबलडन ओपन का टाइटल अपने नाम कर चुके हैं। वो पिछले तीन बार से लगातार इस टूर्नामेंट के चैंपियन बनते आ रहे हैं। उनके नाम कुल 20 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं। टेनिस पुरूष सिंगल्स में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने की दौड़ में वो महान खिलाड़ी रोजर फेडरर के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में स्पेन के राफेल नडाल टॉप पर हैं। नडाल ने अब तक 22 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया हैं।
गौरतलब है कि विंबलडन के फाइनल में नोवाक जोकोविच का सामना ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी किर्गियोस से होगा। किर्गियोस को सेमीफाइनल में राफेल नडाल से वॉक ओवर मिल गया था। नडाल ने इंजरी के चलते विंबलडन सेमीफाइनल से अपना नाम वापस ले लिया था। अब किर्गियोस और जोकोविच का सामना फाइनल में होगा।
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया