Wimbledon 2022 : जोकोविच ने जीता करियर का 21वां ग्रैंड स्लैम, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निक किर्गियोस को दी मात

नई दिल्ली। सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने अपने करियर का 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया है। नोवाक ने रविवार को को खेले गए विंबलडन फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निक किर्गियोस को 4-6, 6-3, 6-4, 7-6 से हराया। जोकोविच अब सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम सिंगल्स खिताब जीतने के मामलें में टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल से सिर्फ 1 कदम दूर हैं। नडाल के पास इस समय 22 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं और इसी के साथ 20 खिताब जीतने वाले रोजर फैडरर तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं।

पहला सेट हारने के बाद की शानदार वापसी

बता दें कि टूर्नामेंट के फाइनल में जोकोविच की शुरूआत कुछ अच्छी नही रही। विपक्षी खिलाड़ी किर्गियोस ने पहला सेट 6-4 से जीत लिया था। फिर अगले दो सेटो में सर्बियाई खिलाड़ी हावी रहा। चौथा समय एक समय 6-6 के बराबरी पर चल रहा था। इसमें जोकोविच ने टाइब्रेकर में बाजी मारी और अपनी लगातार चौथी और ओवर ऑल सातवीं बार विंबलडन की ट्रॉफी अपने नाम किया है।

सबसे ज्यादा बार खेल चुके हैं फाइनल

ये विंबलडन फाइनल जीतने के साथ ही जोकोविच सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। यह मैच उनका 32वां ग्रैंड स्लैम फाइनल था। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोजर फेडरर के नाम था। फेडरर ने अब तक 31 बार ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल चुके हैं। वहीं राफेल नडाल अब तक 30 बार ग्रैंड स्लैम फाइनल तक पहुंच चुके हैं। जोकोविच का यह 8वां विंबलडन फाइनल था और उनके विपक्षी निक किर्गियोस का यह पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल था।

5 साल से नहीं हारे एक भी मैच

सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच इस समय विंबलडन के पिछले 5 सालों से टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है। वे 2018 से लगातार विंबलडन में खेले अपने 28 मैच जीत चुके है। इसी के साथ जोकोविच लगातार सबसे ज्यादा विम्बलडन मैच जीतने के मामले में चौथे नंबर पर काबिज हो गए हैं। लगातार विंबलडन मैच जीतने के मामले में स्वीडन के पूर्व स्टार प्लेयर ब्योर्न बोर्ग टॉप पर काबिज हैं, जिन्होंने 1976-1981 के बीच खेले अपने लगातार 41 विंबलडन मैच जीते थे।

Tags

2022 wimbledonanalisis final wimbledon 2022 djokovic kyrgiosatp wimbledondjokovic wimbledonfinal wimbledon 2022final wimbledon 2022 djokovic kyrgiosjabeur wimbledonkyrgios wimbledonnadal wimbledonnovak djokovic winning wimbledon title 2022
विज्ञापन