नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के रेगुलर कप्तान केन विलियमसन ने सबको चौंकाते हुए टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है। इस फैसले के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है और टेस्ट की कप्तानी छोड़ने की वजह बताई है।
न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने पर दिग्गज क्रिकेटर केन विलियमसन ने कहा कि, ‘ इस समय टेस्ट प्रारुप की कप्तानी को छोड़ने का सही समय है। मेरे लिए ये सौभाग्य की बात है कि मैने न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट की कप्तानी की। टेस्ट मेरे लिए सबसे पहली प्राथमिकता है और इसकी कैप्टेंसी के रुप में आने वाली चुनौतियों का मैने सामना किया। कप्तान के रुप में खिलाड़ी का वर्कलोड बढ़ जाता है और करियर के ऐसे मोड़ पर मुझे लगता है कि, कप्तानी छोड़ने का ये सही समय है। ’
दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार केन विलियमसन अब न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के कप्तान नहीं रहेंगे, दरअसल उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए इस पद से अपना नाम वापस ले लिया है। अब विलियमसन की जगह अनुभवी गेंदबाज टीम साउदी को न्यूलीलैंड टेस्ट की कमान संभालने की जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन अभी भी वनडे और टी-20 फॉर्मट के कप्तानी की भूमिका में केन विलियमसन ही नजर आएंगे।
बता दें कि केन विलियमसन की कप्तानी में ही न्यूजीलैंड टीम टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली पहली टीम बनी थी। विलियमसन न्यूजीलैंड के महान कप्तानों में से एक हैं। इन्होंने टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हराया था और खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने कीवी टीम के लिए कुल 38 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम को 22 बार जीत तो 8 बार मैच ड्रा हुआ है।
FIFA World Cup: लगातार दूसरी बार फीफा के फाइनल में पहुंचा फ्रांस, मोरक्को को 2-0 से दी मात
FIFA World Cup: मोरक्को का पहली बार फीफा फाइनल खेलने का सपना टूटा, फ्रांस ने रचा इतिहास
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…