Inkhabar logo
Google News
विनेश फोगाट को मिलेगा सिल्वर मेडल? स्पोर्ट्स कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

विनेश फोगाट को मिलेगा सिल्वर मेडल? स्पोर्ट्स कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने की दावेदार रहीं भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट अपने डिस्क्वालिफिकेशन के खिलाफ खेल पंचाट न्यायालय यानी CAS पहुंची हैं। खेल पंचाट न्यायालय खेल की सबसे बड़ी अदालत है, जहां विनेश ने अपील की है कि उन्हें सिल्वर मेडल दिया जाए।

फाइनल से पहले सबसे बड़ा झटका

बता दें कि विनेश ने महिला रेसलिंग की 50 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल में पहुंचीं थीं। मुकाबला बुधवार 7 अगस्त को खेला जाना था लेकिन फाइनल से पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला। इस वजह से उन्हें फाइन समेत पूरे इवेंट से डिस्क्वालीफाई कर दिया गया। अब उन्हें कोई मेडल नहीं मिलेगा।

कुश्ती से संन्यास का ऐलान

गोल्ड जीतने के इरादे से अखाड़े में उतरी विनेश टूट गईं हैं। उन्होंने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है। विनेश ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि मां कुश्ती मेरे से जीत गई और मैं हार गई। माफ़ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं। इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024।

आज भारत के लिए जान लगा देंगे नीरज…. पिता ने गोल्ड मेडल मैच से पहले बेटे में भरा जोश

Tags

Sports courtvinesh phogatपेरिस ओलंपिक
विज्ञापन