नई दिल्ली: भारतीय टी20 टीम का परफॉर्म काफी अच्छा चल रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भले ही भारतीय टीम छोटे स्कोर का बचाव नहीं कर पाई, लेकिन भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की. इसमें सबसे शानदार परफॉर्मेंस वरुण चक्रवर्ती की थी. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम को वापस पवेलियन भेज दिया. अब वरुण को लेकर मांग उठ रही है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह दी जाए, जिसके लिए दिनेश कार्तिक ने ट्वीट भी किया.
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम के सेलेक्टर्स को लेकर एक अहम बयान दिया है. उन्होंने बताया कि 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में जगह दी जानी चाहिए. कार्तिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक संदेश पोस्ट किया कि वरुण इस समय अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं और उन्हें नहीं चुनना एक ‘बड़ी गलती’ साबित हो सकती है. दिनेश कार्तिक ने अपने पोस्ट में कहा- ”अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए वरुण चक्रवर्ती का चयन नहीं करती है तो यह एक बड़ी गलती होगी. वह एक शानदार गेंदबाज बनकर उभरे हैं और उनके प्रदर्शन को नजरअंदाज करना सही नहीं होगा.’
वरुण चक्रवर्ती ने बांग्लादेश के खिलाफ T20 इंटरनेशनल सीरीज में काफी अधिक समय बाद वापसी की और टीम के लिए अहम योगदान दिया. यूएई में हुए 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद वरुण को टीम में मौका नहीं मिला, लेकिन आईपीएल 2024 में उनके प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को उन्हें चुनने के लिए मजबूर कर दिया. आईपीएल में चक्रवर्ती ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लिए और अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई.
Also read…
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…