Advertisement

क्या धोनी का होगा ये आखिरी IPL? जाने सन्यास पर माही ने क्या कहा

नई दिल्ली: 3 मई को लखनउ के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स और लखनउ सुपर जासंट्स के बीच आइपीएल मुकाबले हुआ. इसी बीच महेंद्र सिंह धेनी ने IPL से संन्यास पर चुप्पी तोड़ी है. दरअसल टॉस के दौरान मैदान पर न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डैनी मॉरीसन बतौर एंकर मौजूद थे इसी दौरान मॉरीसन ने धोनी […]

Advertisement
क्या धोनी का होगा ये आखिरी IPL? जाने सन्यास पर माही ने क्या कहा
  • May 3, 2023 6:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: 3 मई को लखनउ के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स और लखनउ सुपर जासंट्स के बीच आइपीएल मुकाबले हुआ. इसी बीच महेंद्र सिंह धेनी ने IPL से संन्यास पर चुप्पी तोड़ी है. दरअसल टॉस के दौरान मैदान पर न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डैनी मॉरीसन बतौर एंकर मौजूद थे इसी दौरान मॉरीसन ने धोनी से सवाल करते हुए कहा कि क्या आप आखिरी IPL को इंजॉय कर रहे हैं? इस दौरान धोनी ने कहा कि ये आपने खुद ही तय कर लिया की यह मेरा आखिरी आइपीएल मैच है मैंने तो अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं कहा है.

माना जा रहा है कि धोनी सन्यास ले लेंगे

बता दें कि इस साल 7 जुलाई को धोनी 42 साल के हो जाएंगे ऐसे में ये माना जा रहा है कि धोनी सन्यास ले लेंगे. वहीं धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. लेकिन आईपीएल रहे है इंडियन प्रिमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने धोनी की कप्तानी में चार बार खिताब जीता है. वहीं इस आइपीएल सीजन में भी वो CSK टीम की कमान संभाल रहे हैं.

चेन्नई की कप्तानी कर रहे हैं धोनी

महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे है उनकी कप्तानी में चेन्नई की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. अगर पांइट्स टेबल की बात की जाए तो चेन्नई 4वें स्थान पर बरकरार है. चेन्नई ने 9 मैच खेले है जिसमें 5 मैच में जीत मिली है. 3 मई को चेन्नई और लखनऊ के बीच मैच खेला जा रहा है. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 7 विकेट नुकसान पर 125 रन बना लिए है. बारिश के चलते अभी मैच रुका है.

NCP Chief: शरद पवार के जाने पर अजित नहीं ये नेता संभालेगा पार्टी की कमान, ऐसे होगा चुनाव

Advertisement