Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को होगी भिड़ंत ?

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का दोनों देशों के लोगों को इतंजार रहता है. काफी दिनों के बाद दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. इस बार एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में मुकाबला खेला जा सकता है. एशिया कपा का पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जा सकता है.

2 बार हो सकती है भिड़ंत

भारत और पाकिस्तान की टीमें 2 सितंबर को अपना मैच खेलेगी. इसके बाद अगर दोनों टीमें सुपर 4 में पहुंचती है तो वहां पर भी भिड़ंत होगी. पहला मैच पाकिस्तान के मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. बता दें कि एशिया कप का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. अभी तक एशिया कप का फाइनल शेड्यूल नहीं जारी किया गया है.

पाकिस्तान ने तैयार किया ओरिजनल ड्राफ्ट शेड्यूल

एशिया कप का पाकिस्तान ने फाइनल ओरिजनल ड्राफ्ट किया है लेकिन अभी तक उसपर मुहर नहीं लगी है. इस बार एशिया कप हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है. इस बार एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल और आफगानिस्तान खेलेगा. इस पूरे टूर्नामेंट में कुल 13 मैच खेले जाएंगे. बता दें कि ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल है वहीं ग्रुप बी में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका है. सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 से शुरू होगा.

एशिया कप में भारत का दबदबा

1984 में पहली बार एशिया कप खेला गया था और भारत ने पाकिस्तान को हराकर को जीता था. एशिया कप में भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है. भारत अभी तक 7 बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी है वहीं श्रीलंका ने 6 बार खिताब जीता है. भारत आखिरी बार एशिया कप 2018 में जीता है. 2022 में एशिया कप का खिताब श्रीलंका ने जीता था और पाकिस्तान 2 बार विजेता बना है.

Pakistan: हिंदुओं का बढ़ता विरोध देख सिंध के मंदिरों में 400 कर्मी सुरक्षा के लिए तैनात

Tags

Asia Cup 2023asia cup 2023 final matchasia cup 2023 full scheduleasia cup 2023 pakistan matchAsia Cup 2023 ScheduleAsia Cup 2023 Sri Lanka ScheduleBabar AzamIND vs PAKindia pakistan asia cup 2023India vs Pakistanindia vs pakistan asia cup 2023india vs pakistan match schedulepakistan vs india asia cup match scheduleRohit Sharmateam india
विज्ञापन