नई दिल्ली:अगले साल क्रिकेट वर्ल्ड कप होने जा रहा है। दुनिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट संग्राम के आयोजन की ज़िम्मेदारी के लिए आईसीसी ने भारत पर भरोसा जताया है, लेकिन अचानक इस मामले में कुछ बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है। अब ऐसा माना जा रहा है कि भारत से शायद यह मेज़बानी छीन ली जाएगी। टैक्स से जुड़े एक मसले को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई के बीच में विवाद पैदा हो गया है। इसी विवाद के चलते अब आईसीसी भारत से विश्व कप की मेज़बानी छीनने का मन बना रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स में इस मुद्दे पर क्या है जानकारी?
अगर हम मीडिया की रिपोर्ट्स पर ग़ौर करें तो आईसीसी ने बीसीसीआई को स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि अगर भारत यह विश्व कप अपनी धरती पर आयोजित करवाना चाहता है तो उसे भारत सरकार से टैक्स में छूट का इंतज़ाम करे। वैसे बोर्ड का मानना है कि भारत सरकार इस मामले में किसी भी तरह की कोई रियायत नहीं देने वाली है। अब बीसीसीआई को अगर विश् कप भारत में आयोजित करवाना है तो उसे आईसीसी को उसका हिस्सा यानि तकरीबन 900 करोड़ रुपये देना पड़ेगा।
साल 2016 टी-20 विश्व कप में मेज़बानी के वक्त क्या हुआ था?
2016 के टी-20 विश्व कप के दौरान भी आईसीसी और बीसीसीआई के बीच टैक्स को लेकर विवाद की स्थिती बनी थी और तब भारत सरकार से आईसीसी को किसी भी तरह की कोई छूट नहीं मिली थी, जिसकी वजह से टूरनामेंट के आख़िर में आईसीसी को 190 करोड़ रुपये टैक्स के रुप में चुकाने पड़े थे।
क्या नई संभावनाएं बन रही है विश्व कप के आयोजन को लेकर?
मीडिया जगत में ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि बीसीसीई अगर चाहे तो इस मामले को लेकर अदालत का रुख़ कर सकती है। तो वहीं आईसीसी भी किसी तरह के वित्तीय घाटे को रोकने के लिए विश्व कप को किसी और देश में आयोजित करवा सकती है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…