नई दिल्ली: आईसाीसी (ICC) चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन वर्ष 2025 में पाकिस्तान में होना है, जिसे लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं. लगातार सवाल हो रहा है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं. बता दें कि भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय पाकिस्तान दौरे पर हैं. मीडिया ने सवाल […]
नई दिल्ली: आईसाीसी (ICC) चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन वर्ष 2025 में पाकिस्तान में होना है, जिसे लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं. लगातार सवाल हो रहा है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं. बता दें कि भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय पाकिस्तान दौरे पर हैं. मीडिया ने सवाल पूछा कि क्या दोनों देशों के बीच क्रिकेट को लेकर बातचीत हुई? इसका जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि हम पाकिस्तानी दौरे पर जरूर हैं लेकिन हमारी क्रिकेट को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. जिसके बाद ये तो साफ हो गया है कि भारत का चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान जाने पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, न ही कोई तस्वीर साफ हुई है.
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर टीम इंडिया ने अपना रूख पूरी तरह से क्लियर रखा है. भारत ने लगभग तस्वीरे साफ कर दी है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएंगे. भारत का कहना है यदि मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर होता है तो ही हम खेलेंगे. पाकिस्तान लगातार अपील कर रहा है कि इंडियन टीम टूर्नामेंट पाकिस्तान खेलने आ जाए. लेकिन टीम इंडिया ने अपना इरादा एकदम सपष्ट कर दिया है.
एस जयशंकर का साफ कहना है कि हमारे आपसी संबंध ठीक नहीं हैं ऐसे में हमारा आपस में क्रिकेट खेलना लगभग नामुमकिन सा है. भारतीय विदेश मंत्री ने SCO की बैठक में आतंकवाद के मुद्दे को उठाकर पाकिस्तान की धरती पर ही हुंकार भर दिया है और उन्हें मुहतोड़ जवाब दिया है.