नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं. अब तक खेले गए तीनों मैचों में भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर सहज नजर नहीं आए हैं.
बॉक्सिंग डे टेस्ट की पिच के बारे में बात करते हुए पिच क्यूरेटर ने दिलचस्प बयान दिया. मीडिया वालों ने बॉक्सिंग डे टेस्ट पिच के बारे में क्यूरेटर से पूछा कि यह पिच भी अन्य पिचों की तरह ही दिखती है. क्यूरेटर ने कहा की, ”आप तुलना नहीं कर सकते. ऑस्ट्रेलिया की सभी पिचें इन दिनों अलग-अलग हैं. पर्थ में गति, उछाल और दरार है. रात में एडिलेड में पिंक बॉल से स्विंग होती है. “गाबा में तेज़ और उछालभरी पिच.”
बता दें की क्यूरेटर ने आगे कहा, “हमारे लिए यह ऐसा है कि जितना हम अधिक से अधिक पेस बाउंस हासिल कर सकते हैं. क्या यह बाकी पिचों की तरह होगी? ‘नहीं.’ यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की खूबसूरती है. अगर सिडनी जाएंगे तो वहां स्पिन है. इसलिए सभी पिच अलग हैं. यह पर्थ की तरह नहीं होगी. यह ब्रिस्बेन की तरह नहीं होगी. यह अलग होगी और हम यही चाहते हैं.”
तीन मैचों की समाप्ति के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 से बराबरी पर है. टीम इंडिया ने पर्थ में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट जीता था. फिर एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया और सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. इसके बाद इस सीरीज का थर्ड टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया था, जो ड्रॉ पर खत्म हुआ.
Also read…
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…