नई दिल्ली: मेलबर्न में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे मैच में टीम इंडिया को 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 की राह और भी मुश्किल हो गई है. तो आइए जानते हैं कि मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया कैसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है.
दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. अब टीम इंडिया दूसरे फाइनलिस्ट बनने की रेस में है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल में टीम इंडिया तीसरे स्थान पर है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है. मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 184 रनों से हार गई. इसके बाद अब टीम इंडिया को WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए सिडनी में खेले जाने वाले टेस्ट को हर हाल में जीतना होगा. सिडनी में टीम इंडिया WTC 2023-25 का आखिरी मुकाबला खेलेगी, जिसमें जीत हासिल करना अनिवार्य होगा. अगर टीम इंडिया सिडनी टेस्ट हार जाती है या फिर मुकाबला ड्रॉ पर खत्म होता है, तो उनके लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचे की उम्मीदें पूरी तरह खत्म हो जाएंगी.
अगर टीम इंडिया सिडनी टेस्ट जीतती है तो वह तीसरे से दूसरे स्थान पर आ जाएगी. ऐसा तभी होगा जब ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के खिलाफ 1-0 या 2-0 से जीत हासिल नहीं करेगी. भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट हारने के बाद अगर ऑस्ट्रेलिया अगली सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से जीत हासिल करता है तो टीम इंडिया फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी. आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार WTC फाइनल में जगह बनाई है. पिछले संस्करण का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। WTC के पहले संस्करण का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था.
Also read…
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सिडनी टेस्ट मैच के पहले…
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित…
गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए।…
बॉलीवुडअभिनेत्री जान्हवी कपूर शनिवार को अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ भगवान वेंकटेश्वर के…
ND vs AUS 5th Test: भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अभी तक कुल 6…
Kalki 2898 AD नए साल के मौके पर जापान में रिलीज हो गई है। यहां…