Advertisement
  • होम
  • खेल
  • मेलबर्न में शर्मनाक हार के बाद WTC फाइनल में क्या पहुंच पाएगी टीम इंडिया?

मेलबर्न में शर्मनाक हार के बाद WTC फाइनल में क्या पहुंच पाएगी टीम इंडिया?

इस हार के बाद टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 की राह और भी मुश्किल हो गई है.

Advertisement
  • December 30, 2024 12:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

नई दिल्ली: मेलबर्न में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे मैच में टीम इंडिया को 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 की राह और भी मुश्किल हो गई है. तो आइए जानते हैं कि मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया कैसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है.

टीम इंडिया WTC में बनाएगी जगह?

दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. अब टीम इंडिया दूसरे फाइनलिस्ट बनने की रेस में है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल में टीम इंडिया तीसरे स्थान पर है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है. मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 184 रनों से हार गई. इसके बाद अब टीम इंडिया को WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए सिडनी में खेले जाने वाले टेस्ट को हर हाल में जीतना होगा. सिडनी में टीम इंडिया WTC 2023-25 का आखिरी मुकाबला खेलेगी, जिसमें जीत हासिल करना अनिवार्य होगा. अगर टीम इंडिया सिडनी टेस्ट हार जाती है या फिर मुकाबला ड्रॉ पर खत्म होता है, तो उनके लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचे की उम्मीदें पूरी तरह खत्म हो जाएंगी.

दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार

अगर टीम इंडिया सिडनी टेस्ट जीतती है तो वह तीसरे से दूसरे स्थान पर आ जाएगी. ऐसा तभी होगा जब ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के खिलाफ 1-0 या 2-0 से जीत हासिल नहीं करेगी. भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट हारने के बाद अगर ऑस्ट्रेलिया अगली सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से जीत हासिल करता है तो टीम इंडिया फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी. आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार WTC फाइनल में जगह बनाई है. पिछले संस्करण का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। WTC के पहले संस्करण का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था.

Also read…

भारत को हराने के लिए नीचे गिरा बांग्लादेशी मुस्लिम अंपायर, यशस्वी जायसवाल को जानबूझकर दिया आउट

Advertisement