Inkhabar logo
Google News
ऋषभ पंत आगे खेलेंगे या नहीं, कप्तान रोहित ने खिलाड़ी की इंजरी बड़ा पर अपडेट

ऋषभ पंत आगे खेलेंगे या नहीं, कप्तान रोहित ने खिलाड़ी की इंजरी बड़ा पर अपडेट

नई दिल्ली:भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरू में चल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरा दिन समाप्त हो गया है। दूसरे दिन भारत के पक्ष में कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 46 रन पर ही ढेर हो गई. देखते – देखते भारतीय टीम महज 31 ओवरों में टीम ऑलआउट हो गई। तो वहीं भारत को एक और झटका लगा जब ऋषभ पंत को इंजरी की वजह से मैदान छोड़ना पड़ा। दूसरे दिन के अतं तक न्यूजीलैंड की टीम 3 विकेट खोकर 180 रन बना लिए हैं और 134 रन की बढत हासिल कर लिया है।

जडेजा के गेंद से लगी चोट

बेंगलुरू के चिन्नास्वामी में हो रहे टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में ऋषभ पंत इजंर्ड हो गए। इसके बाद उनकी जगह कीपिंग करने ध्रुव जुरेल आते है। बता दें कि जडेजा के ओवर में डेवोन कॉनवे की गेंद को जज नहीं कर सके और गेंद जाके उस पैर में लगा जिस पैर में उनकी बड़ी सर्जरी हुई थी। जिस वजह से उन्हें काफी दर्द हुआ और इसी कारण उन्हें बीच मैच में मैदान छोड़ना पड़ा।

प्रेस कॉन्फेंस में दिया इजरी पर अपडेट

रोहित शर्मा ने बताया कि दुर्भाग्य से गेंद सीधे उनके घुटने पर लगी, उसी पैर पर जिस पर उन्होंने सर्जरी करवाई है। इसलिए उनके घुटने पर थोड़ी सूजन आ गई है और आप जानते हैं कि इस समय मांसपेशियां काफी कोमल होती हैं, इसलिए यह एहतियाती उपाय है। हम कोई जोखिम नहीं चाहते। ऋषभ जोखिम नहीं चाहते क्योंकि उनके उस पैर की बड़ी सर्जरी हुई है। इसी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। उम्मीद है कि रात तक वह ठीक हो जाएं और हम उन्हें कल मैदान पर वापस देख पाएंगे।

ये भी पढ़ें: दूसरे दिन के अंत तक न्यूजीलैंड टीम की 134 रन की बढ़त, भारत कमजोर स्थिति में

Tags

" India Captain Rohit"Bengalurucaptain rohitcaptain rohit sharmaind vs ndind vs nd test matchinkhabarrishabh pant
विज्ञापन