September 19, 2024
  • होम
  • Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के 10वें दिन भारत जीत पाएगा मेडल? जानिए आज का शेड्यूल

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के 10वें दिन भारत जीत पाएगा मेडल? जानिए आज का शेड्यूल

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : August 5, 2024, 9:53 am IST

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक का आज यानि (5 अगस्त) को 10वां दिन होगा. 10वें दिन कुश्ती के मुकाबले शुरू होंगे और लक्ष्य सेन का कांस्य पदक मुकाबला भी होगा. जानिए पूरा शेड्यूल: अब तक 9 दिन खत्म हो चुके हैं और भारत को सिर्फ 3 मेडल मिले हैं.

कौन किससे करेगा मुकाबला?

लक्ष्य सेन सेमीफाइनल मैच विक्टर एक्सेलसन से हार गए. अब उनके पास ब्रोंज मेडल जीतने का मौका है. इसके लिए उन्हें मलेशिया के जी जिया ली को हराना होगा. एथलेटिक्स में किरण पहल एक्शन में होंगी, जो 400 मीटर राउंड में हिस्सा लेंगी. राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक और 2022 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अविनाश साबले 3,000 मीटर स्टीपल चेज़ में कॉम्पिटिशन करेंगे. मनिका बत्रा और अन्य महिला खिलाड़ी टेबल टेनिस में फिर से एक्शन में नजर आएंगी. इस बार वह महिला टीम स्पर्धा में हिस्सा लेंगी. निशानेबाजी में मिक्स्ड स्कीट टीम के लिए क्वालिफिकेशन राउंड होगा।

5 अगस्त को भारत का शेड्यूल

शूटिंग

मिक्स्ड स्कीट टीम क्वालिफिकेशन राउंड: माहेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह – दोपहर 12:30 बजे

टेबल टेनिस

मनिका बत्रा/अर्चना कामत/श्रीजा अकुला Vs रोमानिया: विमेंस टीम टेबल टेनिस – दोपहर 1:30 बजे

सेलिंग

महिला सेलिंग डिंगी रेस में नेत्रा कुमानन 9 और 10 – दोपहर 3:35 बजे

मेंस सेलिंग डिंगी रेस 9 और 10 में विष्णु सरवनन – शाम 6:10 बजे

बैडमिंटन

लक्ष्य सेन Vs ज़ी जिया ली: पुरुष एकल कांस्य पदक मैच – शाम 6 बजे

कुश्ती

निशा दहिया Vs सोवा रिज़्को टेटियाना: महिलाओं की 68 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती – शाम 6:30 बजे

अगर निशा दहिया क्वार्टर फाइनल में पहुंचती हैं तो वह मैच शाम 7:50 बजे होगा

एथलेटिक्स

किरण पहल: महिला 400 मीटर राउंड 1 – 3:25 बजे

अविनाश साबले: मेंस स्टीपल चेज़ 3,000 मीटर पहला राउंड – रात 10:34 बजे

Also read…

IND vs SL: श्रीलंकाई स्पिन के जादू से बिखरी टीम इंडिया, 32 रनों से मिली करारी शिकस्त

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन