नई दिल्ली : क्रिकबज के हवाले से खबर आ रही है कि आईसीसी ने विश्व कप के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. 5 अक्टूबर को पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. वही भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में […]
नई दिल्ली : क्रिकबज के हवाले से खबर आ रही है कि आईसीसी ने विश्व कप के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. 5 अक्टूबर को पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. वही भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. भारत 2 बार विश्व कप जीता है. भारत ने अपना पहला विश्व कप कपिल देव की कप्तानी में 1983 में वेस्टइंडीज को हराकर जीता था.वहीं दूसरा विश्व कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर जीता था.
2011 से जो देश मेजबानी कर रहा है वहीं विश्व कप जीत रहा है. वानखेडे़ में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 275 रन बनाए थे. ये लक्ष्य बड़ा नहीं था लेकिन भारत को शुरुआती झटका मिल गया जिसकी वजह से मैच फस गया था. सलामी बल्लेबाज सहवाग बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे वहीं क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदलुकर 18 रन बनाकर आउट हो गए थे. भारत संकट में फस गया था. गौतम गंभीर और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी पारी खेलते हुए भारत को यह मैच 6 विकेट से जिताया था.
2015 विश्व कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड कर रही थी. फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था . फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया था. वहीं 2019 विश्व कप की मेजबानी इंग्लैंड और वेल्स कर रहे थे. फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. इतना रोमांचक मुकाबला पूरे विश्व कप में कभी नहीं हुआ था. ये मैच सुपर ओवर में भी गया था लेकिन वे भी ड्रा रहा. उसके बाद देखा गया कि कौन सी टीम सबसे ज्यादा चौका लगाई है उस आधार पर जीत घोषित की गई.