Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पैरा-एथलीट सकीना खातून बोलीं, कॉमनवेल्थ गेम्स में मेरा नाम शामिल नहीं किया गया तो मैं सुसाइड कर लूंगी

पैरा-एथलीट सकीना खातून बोलीं, कॉमनवेल्थ गेम्स में मेरा नाम शामिल नहीं किया गया तो मैं सुसाइड कर लूंगी

कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के दल में अपना नाम शामिल न होने से दुखी पैरा-एथलीट सकीना खातून ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के सामने सुसाइड करने की बात कही है. बता दें कि इस साल ऑस्ट्रेलिया के गोल्डकोस्ट में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में जाने वाले भारतीय दल में सकीना खातून का नाम शामिल नहीं किया गया है.

Advertisement
सकीना खातून
  • February 7, 2018 3:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बेंगलुरु(कर्नाटक): ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में राष्ट्रमंडल खेलों 2018 में देश की प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय दल में नाम शामिल नहीं किए जाने से निराश पेरा पावर लिफ्टर सकीना खातून ने कहा है कि वह भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के सामने आत्महत्या कर लेंगी, अगर उसका नाम खेलों के लिए नहीं चुना जाता है तो. बता दें कि इस साल ऑस्ट्रेलिया के गोल्डकोस्ट में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में जाने वाले भारतीय दल में सकीना खातून का नाम शामिल नहीं किया गया है.

खातून ने कहा कि मैं अभी भी इस सूची में अपने नाम की प्रतीक्षा कर रही हूं. मैं आखिरी तक संघर्ष करूंगी और फिर भी मेरा नाम शामिल नहीं किया जाएगा, तो मैं कोर्ट जाउंगी, क्योंकि उन्होंने मेरी जिंदगी खराब कर दी है. मैं इसके लिए अंतिम प्रयास तक लड़ूंगी. मैं इन्हें छोड़ूंगी नहीं. अगर जरूरत हुई तो मैं IOA के सामने सुसाइड भी करूंगी. 28 वर्षीय साकीना खातून कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय पैरा-एथलीट हैं. खातून ने कहा कि मैं इस पर बहुत दुखी हूं. मैं पिछले चार सालों से इन खेलों का इंतजार कर रही हूं. मैंने इसके लिए बहुत अभ्यास किया है. मुझे इस समय बहुत तनाव महसूस हो रहा है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं इस वक्त क्या करुं. अब मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं अपनी मेहनत और अभ्यास पर ध्यान दूं या दूसरी बातों पर. सकीना खातून कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई रैंकिंग में नंबर दो पर हैं.

सकीना खातून ने अपना नाम भारतीय दल में शामिल कराने को लेकर पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (PCI) को एक पत्र भी लिखा है. पीसीआई ने पत्र लिखकर भारतीय ओलंपिक संघ को सकीना खातून की अर्जी पर विचार करने के लिए कहा है. इसके साथ ही ओलंपिक कमेटी से खातून का नाम लिस्ट में शामिल करने के लिए कहा है.

Video: विराट कोहली ने पाकिस्‍तानी अंपायर अलीम डार के लिए भेजा स्‍पेशल मैसेज, पाक फैंस हो रहे खुश

India vs South Africa: दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कैगिसो रबाडा बोले, भारतीय स्पिनरों के खिलाफ बनाई खास रणनीति

https://youtu.be/Wwnm09F8zb8

Tags

Advertisement