नई दिल्लीः साल 2019 में खेले गए वनडे विश्व इंग्लैंड ने अपने नाम किया था। जीत में बेन स्टोक्स ने अहम भूमिका निभाई थी। अब फिर से विश्व कप का आयोजन हो रहा है। यह विश्व कप भारत में खेला जाएगा। टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा और 19 नवंबर को अहदाबाद में फाइनल खेला जाएगा। बेन स्टोक्स इस बार वनडे विश्व कप खेलेंगे या नहीं इस पर संशय बना हुआ है क्योंकि उन्होने 2019 विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। अब इंग्लैंड कोचिंग स्टाफ उन्हें वापस बुलाने में जुटा हुआ है।
इंग्लैंड के कोच मैथ्यू मॉट का बयान
इंग्लैंड के मैथ्यू मॉट का कहना है कि हम चाहते है कि बेन स्टोक्स अगामी वर्ल्ड कप खेले क्योंकि उनके आने से टीम में मजबूती प्रदान होगी। अब सारा कुछ स्टोक्स पर निर्भर है की वह खेलना चाहते है की नहीं। अभी तक उन्होंने इसपर अपना रुख साफ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि अगर वो वनडे में वापसी करते है तो गेंदबाजी में हमारे लिए बोनस होगा। आगे कहा कि हम उम्मीद करते है कि वह विश्व कप का हिस्सा जरुर होंगे। बता दें कि 2019 विशव कप में स्टोक्स ने 465 रन बनाए थे और फाइनल में ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
परिपक्तव ऑलराउंडर है बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के मैथ्यू मॉट ने कहा कि स्टोक्स बल्लेबाजी और फील्डिंग में शानदार है लेकिन उनकी गेंदबाजी सबसे अच्छी है। हम चाहते है वह 2023 वनडे विश्व कप खेले। हम एशेज के दौरान बेन स्टोक्स को देखते रहे, उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया। वह पिछले कई सालों से ऐसा करते आ रहे है। स्टोक्स जैसे खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट में एक्स फैक्टर की तरह है।
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…