Advertisement

क्या टेस्ट मैच से बाहर होंगे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत?

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच का एकमात्र मुकाबला एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाना है। भारत की टेस्ट क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर गई हुई है। भारतीय टीम को वंहा पर एक पूर्वनियोजित एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। इसने अलावा तीन वनडे की सीरीज और तीन टी20 मैचो की सीरीज खेलनी है। […]

Advertisement
क्या टेस्ट मैच से बाहर होंगे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत?
  • June 25, 2022 6:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच का एकमात्र मुकाबला एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाना है। भारत की टेस्ट क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर गई हुई है। भारतीय टीम को वंहा पर एक पूर्वनियोजित एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। इसने अलावा तीन वनडे की सीरीज और तीन टी20 मैचो की सीरीज खेलनी है।

कोरोना के कारण नहीं हो सका था 5वां टेस्ट

बता दें कि इंडियन टीम को एकमात्र टेस्ट मैच एक जुलाई से पांच जुलाई तक खेलना है यह मैच पिछले साल खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा थी तब पांचवा टेस्ट मुकाबला कोरोना महामारी के कारण नहीं हो पाया था। तब यह बचा मैच 1 जुलाई को लंदन के एजबेस्टन स्टेडियम में खेलने का निर्णय लिया गया था एजबेस्टन टेस्ट के पहले टीम इंडिया को एक नये चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

नए खिलाड़ी केएस भरत को खेला अभ्यास मैच

गौरतलब है कि भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर अपना पहला अभ्यास मैच लिसेस्टरशायर के खिलाफ खेल रही है। इस अभ्यास मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने एक नए खिलाड़ी केएस भरत पारी की शुरुआत करवाई। भरत ने नाबाद 70 रन बनाकर अपना दावा टेस्ट मैच के लिए ठोक दिया है वहीं, लिसेस्टरशायर की ओर से खेलते हुए ऋषभ पंत ने 76 रन पारी खेली इसके बाद टीम इंडिया के पास एक नई चुनौती आ खड़ी हुई कि वो टेस्ट टीम में किस खिलाड़ी को बतौर मौका दे।

1 जुलाई से शुरू होगा पांचवा टेस्ट मैच

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम को इंग्लैंड में अपने बचे हुए एक मात्र टेस्ट मुकाबलें को खेलना है। यह मुकाबला 1 जुलाई से शुरु होगा पांच दिनो तक चलेगा, टेस्ट मुकाबला लंदन के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाना है। बता दें कि यह एक पूर्वनियोजित टेस्ट मैच है, और इस मैच में भारतीय टीम में कई सारे अनुभवी खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविन्द्रचंद अश्विन जैसे खिलाड़ियों की वापसी हो रही है।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement