Ishan Kishan: तमाम विवादों के बीच ईशान किशन का रिएक्शन हुआ वायरल, जानें क्या बोले?

नई दिल्ली: विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए भारत की टीम में नहीं हैं. खबरों के अनुसार उनके खिलाफ अनुशासनात्मक करवाई की गई है. बता दें कि जिससे तीखी बहस छिड़ गई और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने इससे इनकार किया लेकिन […]

Advertisement
Ishan Kishan: तमाम विवादों के बीच ईशान किशन का रिएक्शन हुआ वायरल, जानें क्या बोले?

Shiwani Mishra

  • January 13, 2024 10:47 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए भारत की टीम में नहीं हैं. खबरों के अनुसार उनके खिलाफ अनुशासनात्मक करवाई की गई है. बता दें कि जिससे तीखी बहस छिड़ गई और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने इससे इनकार किया लेकिन उन्हें रणजी ट्रॉफी के बाद टीम में वापसी की सलाह दी, और तमाम विवाद के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है.

तमाम विवादों के बीच ईशान किशन

ईशान किशन ने दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से खुद को बाहर कर लिया और तब से उन्होंने क्रिकेट नहीं खेला है. साथ ही उनकी दुबई यात्रा और गेम शो में उपस्थिति के कारण टीम प्रबंधन ने उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं चुना, और अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर द्रविड़ ने कहा कि किशन ने अभी खुद को चयन के लिए मैदान में नहीं उतारा है.
IND vs AUS: विश्व कप में अभ्यास का फल मिला - ईशान किशन - Crictoday Hindi

बता दें कि जब हमने झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन से रणजी के खेल के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि हमने उनसे कुछ नहीं सुना , और ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए चुना जाना काफी मुश्किल था. वैसा ही हुआ और पहले 2 मैचों में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया, और अब उनके स्थान पर केएस भरत के साथ ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर के रूप में चुना गया है.

क्रिकेटर का रिएक्शन

ईशान किशन के अब आने वाली आईपीएल सीज़न से एक्शन में लौटने की उम्मीद है और इस अवसर के साथ, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने प्रशिक्षण फिर से शुरू कर दिया है, और किशन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें मैदान पर ध्यान और अभ्यास करते देखा जा सकता है. हालांकि भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की लास्ट टी20 सीरीज है. बताया जा रहा है कि ईशान आईपीएल पर फोकस कर रहे हैं.

प्राण प्रतिष्ठा: अमिताभ और रजनीकांत होंगे खास मेहमान, 300 मजदूरों और भिखारियों को भी न्योता

Advertisement