Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Sam Konstas से भिड़ने पर विराट कोहली पर क्यों नहीं लगा एक मैच का प्रतिबंध, जानें कब लगता है बैन

Sam Konstas से भिड़ने पर विराट कोहली पर क्यों नहीं लगा एक मैच का प्रतिबंध, जानें कब लगता है बैन

Virat Kohli vs Sam Konstas: मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली और सैम कोंस्टस की टक्कर हो गई थी. जानिए इस घटना के बाद कोहली पर एक मैच का प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया गया?

Advertisement
Virat Kohli
  • December 26, 2024 5:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 14 hours ago

नई दिल्ली: विराट कोहली को भारत-ऑस्ट्रेलिया के चौथे टेस्ट मैच में सैम कोंस्टस से टक्कर मारने के कारण मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट मिला है। यह घटना मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन के पहले सेशन में हुई थी। दरअसल, 19 वर्षीय कोंस्टस जब चौके और छक्के लगा रहे थे, तो पारी के दसवें ओवर में कोहली ने जानबूझकर उन्हें कंधे से टक्कर मारी। कमेंट्री के दौरान रिकी पोंटिंग ने यह भी कहा कि कोहली खुद कोंस्टस की तरफ बढ़े थे। इस घटना के बाद सवाल उठता है कि कोहली पर जुर्माना क्यों लगाया गया और उन्हें एक मैच का बैन क्यों नहीं मिला?

मैच का बैन क्यों नहीं लगा?

अनुचित शारीरिक संपर्क को लेवल 2 का अपराध माना जाता है, जिसके तहत खिलाड़ी को 2 या 3 डिमेरिट पॉइंट्स मिल सकते हैं। एक खिलाड़ी को तब ही एक मैच के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है, जब उसे पिछले 24 महीनों में 4 डिमेरिट पॉइंट्स मिल चुके हों। अगर ऐसा होता, तो उसे एक या अधिक मैचों का बैन हो सकता था। लेकिन कोहली को सिर्फ एक डिमेरिट पॉइंट मिला, इसलिए उन पर बैन नहीं लगाया गया।

कोहली और रेफरी के बीच बैठक

मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन की घटना के बाद विराट कोहली और मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के बीच हुई बैठक केवल 10 मिनट तक चली। इस बैठक में कोहली ने अपनी सजा को स्वीकार किया। हालांकि कुछ कयास लगाए जा रहे थे कि कोहली को एक मैच के लिए बैन किया जा सकता है, क्योंकि उन्होंने सैम कोंस्टस को जानबूझकर टक्कर मारी थी।

सैम कोंस्टस का बयान

सैम कोंस्टस की शानदार पारी 60 रनों के स्कोर पर खत्म हुई, जब उन्हें रवींद्र जडेजा ने LBW आउट किया। आउट होने के बाद कोंस्टस ने कोहली के साथ हुई नोकझोंक पर कहा, “मैदान पर जो होता है, वही मैदान तक रहना चाहिए। मुझे प्रतिस्पर्धा पसंद है और इस जोशीले स्टेडियम में मेरा डेब्यू इससे बेहतर नहीं हो सकता था।”

Read Also: IND vs AUS: पहले दिन मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बनाया अपना दबदबा, सैम कोंस्टस का शानदार डेब्यू

 

Advertisement