नई दिल्ली: जब भी बात आईपीएल के सफलतम कप्तानों की होगी तब महेंद्र सिंह धोनी  का नाम उस सूची में ऊपर ही शुमार होगा. आज तक के अपने आईपीएल कप्तानी के इतिहास में धोनी ने 5 खिताब बतौर कप्तान अपने नाम किए हैं. हालांकि धोनी ने पिछले संस्करण चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी नहीं की थी और टीम की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ ने संभाली थी. पिछले आईपीएल के बाद धोनी की रिटायरमेंट की चर्चाए  भी तेज हो गई. हम आपको 5 एसी वजह बताएंगे जिनकी वजह से माही को संन्यास लेना चाहिए.

1 बढ़ती उम्र

धोनी अब 43 साल के हो चुके है. माही की बढ़ती उम्र उन्हें संन्यास की तरफ ले जा रही है . धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास 2020 में ले लिया था. तब से उनकी आईपीएल से भी संन्यास लेने की अटकलें तेज हो गई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि अपनी बढ़ती उम्र को देखते हुए धोनी आईपीएल 2025 से संन्यास लेते है या नहीं.

2- चेन्नई को फ्यूचर टीम बनाने की कोशिश

चेन्नई को अब मजबूत फ्यूचर टीम बनाने की कोशिश होगी. धोनी के रिटायरमेंट से चेन्नई में युवा खिलाड़ी के लिए रास्ता खुलेगा. युवा खिलाड़ियों के टीम में आने से फ्यूचर को मजबूती मिलेगी.

3 – बल्ले के साथ निरंतरता नही

बीते दो सालो में अगर बात की जाए धोनी की बल्लेबाजी की तो उनका प्रदर्शन कुछ खास नहींरहा है.  वे बल्लेबाजी करने के लिए काफी नीचे आते है जिसमें उनका टीम के लिए कुछ खास योगदान नहीं रहा है.

4- युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को मिलेगा ज्यादा फायदा

धोनी के रिटायरमेंट के बाद नये टैलेंट से लबरेज युवा – विकेटकीपर बल्लेबाजों को ज्यादा मौका मिलेगा. वहीं युवा खिलाड़ी के टीम में आने से टीम को भी मजबूती मिलेगी. अक्सर धोनी बल्लेबाजी करने के लिए निचले क्रम में आते है जिससे टीम को कुछ खास मदद नहीं मिलती

5- इंजरी से जूझ रहे धोनी

पिछले दो सीजन में धोनी का प्रदर्शन कुछ खास ना होने के साथ-साथ वो इंजरी से भी लगातार जूझते आ रहे हैं. 2023 मे आईपीएल में एक मैच के दौरान धोनी को घुटने में चोट लगी थी. यही नहीं 2024 के आईपीएल के दौरान इंजरी ने धोनी को वापिस  परेशान कर रखा था जिसके चलते उन्हे मजबूरी में निचले क्रम मे बल्लेबाजी करना पड़ता था.

Also Read-बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान, यश दयाल को मिला मौका