Bhuvneshwar Kumar: नई दिल्ली। मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारत को हार मिली है। पहली पारी में 200 से ज्यादा रन बनाने के बाद मिली इस हार के कई विलेन है। लेकिन एशिया कप और इस मैच में एक बात समान है, भुवनेश्वर कुमार और उनका 19वां ओवर। टीम […]
नई दिल्ली। मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारत को हार मिली है। पहली पारी में 200 से ज्यादा रन बनाने के बाद मिली इस हार के कई विलेन है। लेकिन एशिया कप और इस मैच में एक बात समान है, भुवनेश्वर कुमार और उनका 19वां ओवर। टीम इंडिया का ये दिग्गज तेज गेंदबाज अब हार की वजह बनता जा रहा है।
मोहाली में खेले गए पहले टी-20 मैच में भुवनेश्वन कुमार को 19वां ओवर देना कप्तान रोहित को भारी पड़ गया। इस बेहद महत्वपूर्ण ओवर में भुवी ने 16 रन लुटाकर जीते हुए मैच को मेहमान टीम की झोली में डाल दिया।
इस हार के बाद इंडियन टीम के कैप्टन के फैसले पर कई सवाल उठ रहे हैं। आलोचकों का कहना है कि आखिर कब तक खराब प्रदर्शन के बावजूद भुवी को टीम में ढोया जा रहा है। अगले महीने टीम को वर्ल्ड कप खेलने जाना है, रोहित शर्मा इसका हल कब ढूंढेंगे।
बता दें कि इससे पहले हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप में टीम इंडिया को भुवी का 19वां ओवर भारी पड़ा था। उसके बाद मंगलवार को फिर से वही कहानी दोहराई गई। भुवी 19वें ओवर में 16 और अपने चार ओवर के कोटे में 52 रन खर्च कर भारत की हार का मुख्य कारण बने।
Mohali MMS Scandal: पुलिस का बड़ा खुलासा- आरोपी लड़की ने सिर्फ अपना ही वीडियो बनाया, किसी और का नहीं