नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा. पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा. हालांकि, रोहित शर्मा और शुबमन गिल इस मैच से बाहर हैं. रोहित निजी कारणों से इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे. वहीं गिल चोट के कारण बाहर हैं. अब उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया में दो खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के लिहाज से यह सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम है. भारत के लिए 4 मैच जीतना जरूरी है. ऐसे में रोहित और गिल का पर्थ टेस्ट मैच से बाहर होना भारत के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. दोनों खिलाड़ी भारत के लिए लगातार टेस्ट खेल रहे हैं. सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित की कमी खलेगी, जबकि तीसरे नंबर पर गिल की कमी खलेगी। हालांकि, अब रोहित-गिल की गैरमौजूदगी में दो खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है.
रोहित की जगह केएल राहुल को मौका मिल सकता है. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों में राहुल को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला. क्योंकि इस बल्लेबाज का पहले मैच में फ्लॉप प्रदर्शन रहा था. लेकिन अब रोहित के बाहर होने के बाद राहुल को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.पर्थ टेस्ट मैच से पहले राहुल ने इंट्रा स्क्वाड टेस्ट मैच में यशस्वी जयसवाल के साथ ओपनिंग भी की थी. वहीं देवदत्त पडिक्कल को मौका मिलने की उम्मीद है. देवदत्त इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं. उन्हें हाल ही में इंडिया ए के लिए शामिल किया गया था. अब टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में ही रोक लिया है, जबकि इंडिया A के लगभग खिलाड़ी भारत लौट आए हैं. पडिक्कल ने भारत के लिए 1 टेस्ट मैच खेला है.
Also read…
पेट से जुड़ी समस्याओं में गैस्ट्रिक, एसिडिटी और अपच की समस्याएं हो जाती हैं। पाचन…
गुरुवार का दिन हिंदू धर्म में भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को समर्पित माना जाता…
कांग्रेस का कहना है कि बाबा साहब अंबेडकर के अपमान के खिलाफ संसद के मकर…
अंडर-19 महिला एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को बुरी…
हिना खान को अक्सर रमजान के महीने या फिर अन्य दिनों में अल्लाह की इबादत…
पाकिस्तान की सिंध विधानसभा में 'बिहारी' शब्द को लेकर हंगामा हुआ। विधायक सैयद एजाज उल…