पर्थ टेस्ट मैच में रोहित-गिल की जगह कौन लेगा, चमकेगी इन 2 प्लेयर्स की किस्मत!

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा. पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा. हालांकि, रोहित शर्मा और शुबमन गिल इस मैच से बाहर हैं. रोहित निजी कारणों से इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे. वहीं गिल चोट के कारण बाहर हैं. अब उनकी […]

Advertisement
पर्थ टेस्ट मैच में रोहित-गिल की जगह कौन लेगा, चमकेगी इन 2 प्लेयर्स की किस्मत!

Aprajita Anand

  • November 18, 2024 12:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 hours ago

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा. पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा. हालांकि, रोहित शर्मा और शुबमन गिल इस मैच से बाहर हैं. रोहित निजी कारणों से इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे. वहीं गिल चोट के कारण बाहर हैं. अब उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया में दो खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है.

रोहित-गिल ने दिया इंडिया को झटका

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के लिहाज से यह सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम है. भारत के लिए 4 मैच जीतना जरूरी है. ऐसे में रोहित और गिल का पर्थ टेस्ट मैच से बाहर होना भारत के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. दोनों खिलाड़ी भारत के लिए लगातार टेस्ट खेल रहे हैं. सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित की कमी खलेगी, जबकि तीसरे नंबर पर गिल की कमी खलेगी। हालांकि, अब रोहित-गिल की गैरमौजूदगी में दो खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है.

इन 2 खिलाड़ियों को मिला मौका

रोहित की जगह केएल राहुल को मौका मिल सकता है. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों में राहुल को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला. क्योंकि इस बल्लेबाज का पहले मैच में फ्लॉप प्रदर्शन रहा था. लेकिन अब रोहित के बाहर होने के बाद राहुल को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.पर्थ टेस्ट मैच से पहले राहुल ने इंट्रा स्क्वाड टेस्ट मैच में यशस्वी जयसवाल के साथ ओपनिंग भी की थी. वहीं देवदत्त पडिक्कल को मौका मिलने की उम्मीद है. देवदत्त इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं. उन्हें हाल ही में इंडिया ए के लिए शामिल किया गया था. अब टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में ही रोक लिया है, जबकि इंडिया A के लगभग खिलाड़ी भारत लौट आए हैं. पडिक्कल ने भारत के लिए 1 टेस्ट मैच खेला है.

Also read…

अमिताभ बच्चन का संडे को दिखा विंटर लुक, जलसा के बाहर फैंस को दिया ये गिफ्ट

Advertisement