Advertisement
  • होम
  • खेल
  • दूसरे टेस्ट मैच में कौन करेगा ओपनिंग, रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट से पहले किया कन्फर्म

दूसरे टेस्ट मैच में कौन करेगा ओपनिंग, रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट से पहले किया कन्फर्म

एडिलेड टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने ओपनिंग को लेकर जवाब दिया. रोहित शर्मा ने कहा, ''केएल राहुल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, मैं घर से एक नवजात बच्चे को गोद में लेकर देख रहा था.

Advertisement
  • December 5, 2024 1:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 06 दिसंबर से एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. यह डे-नाईट पिंक बॉल टेस्ट होगा, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी. पर्थ में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कमान संभाली. आइये आगे जानते हैं की दूसरे टेस्ट मैच में कौन करेगा ओपनिंग.

रोहित शर्मा ने किया कन्फर्म

एडिलेड टेस्ट से पहले ही इंडियन कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें कप्तान ने ओपनिंग को लेकर जवाब दिया. रोहित शर्मा ने कहा, ”केएल राहुल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, मैं घर से एक नवजात बच्चे को गोद में लेकर देख रहा था. उन्होंने बहुत अच्छा खेला इसलिए बदलाव की कोई जरूरत नहीं है. भविष्य में चीजें अलग हो सकती हैं.” जिस तरह से केएल विदेशों में बल्लेबाजी करता है, वह इस समय उस स्थान का हकदार है.” अगर राहुल ओपनिंग करते हैं तो रोहित शर्मा पांचवें और छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. ये रोल उनके लिए नया नहीं है. नंबर 6 पर भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने 54.57 की औसत से 1037 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं.

केएल राहुल और यशस्वी जयसवाल

आपको बता दें कि पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय टीम की सेकंड पारी के दौरान राहुल और जयसवाल ने 201 रनों की पार्टनरशिप की थी. इस पार्टनरशिप की हेल्प से टीम ने 487/6 रन बोर्ड पर लगाकर पारी घोषित कर दी. केएल राहुल ने 5 चौकों की हेल्प से 77 रन की पारी खेली थी. जबकि जयसवाल ने 15 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 161 रन बनाए थे.

Also read…

पाकिस्तान में खेलने के लिए मर रहे हैं विराट, गेंदबाज शोएब अख्तर ने दिया बेतुका बयान

Advertisement