Advertisement

कानपुर टेस्ट में किसका रहेगा बोलबाला, ग्रीन पार्क की पिच को लेकर हुआ खुलासा

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे 2 मैचो की टेस्ट सीरीज के दौरान चेन्नई में हुए पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को हरा दिया था। वहीं इस सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में 27 सिंतबर से खेला जाएगा। टेस्ट मैचेस में पिच का बहुत ही […]

Advertisement
कानपुर टेस्ट में किसका रहेगा बोलबाला, ग्रीन पार्क की पिच को लेकर हुआ खुलासा
  • September 25, 2024 6:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे 2 मैचो की टेस्ट सीरीज के दौरान चेन्नई में हुए पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को हरा दिया था। वहीं इस सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में 27 सिंतबर से खेला जाएगा। टेस्ट मैचेस में पिच का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहता है, क्योंकि एक ही पिच पर लगातार 5 दिनों तक मैच खेला जाता है। ऐसे में कानपुर के ग्रीन पार्क में 3 साल बाद हो रहे टेस्ट मैच से पहले पिच को लेकर हुआ बड़ा खुलासा हुआ है।

कैसी होगी ग्रीन पार्क का पिच?

कानपुर की पिच तैयार करने वाले पिच क्यूरेटर शिव कुमार ने बताया कहा कि इस बार ये पिच टर्निंग नहीं होने वाली है, जैसा कि हमें पहले देखने को मिलता था. इस बार गेंद ज्यादा टर्न नहीं होगी और स्पिनर्स एक या दो दिन बाद ही पिच का अच्छे से उपयोग कर सकेंगे। वहीं इस बार पिच में उछाल पहले से बेहतर देखने को मिलेगा और बल्लेबाज आराम से अपना शॉट खेल सकेंगे. ग्रीन पार्क के बारे में जो एक धारणा बन गई है, पिच इस बार उससे पूरी तरह से अलग है।

शिव कुमार ने आगे कहा

अगर मैच से पहले बारिश होती है तो पिच पर नमी का असर देखने को नहीं मिलेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि बारिश होने के बाद धूप वापस आएगी तो पिच फिर से सही जाएगी. वहीं सर्दी के मौसम में भी जब बारिश होती है तो पिच में नमी बनी रहती है। हालांकि अभी के मौसम में बारिश के बाद पिच पूरी तरह से सूख जाती है. ग्रीन पार्क के आउटफील्ड को भी नए तरीके से तैयार किया गया है।

ग्रीन पार्क में नहीं हारा टीम इंडिया

आपको बता दें कि कानपुर के ग्रीन पार्क में आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. यह मैच अंतिम दिन तक खेला गया और फिर बराबरी पर समाप्त हुआ था। भारत ने ग्रीन पार्क में अभी तक 23 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें सात मैचों में जीत दर्ज की गईं. वहीं भारत को तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. भारत को आखिरी बार ग्रीन पार्क में साल 1983 में वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा था ।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर इफेक्ट: 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में लौटे विराट कोहली

Advertisement