Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारत की हार का जिम्मेदार कौन?, ट्रेविस हेड फिर बने विलेन

भारत की हार का जिम्मेदार कौन?, ट्रेविस हेड फिर बने विलेन

India vs Australia 4th Test: मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत को 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने करीब एक घंटे के भीतर अंतिम सात विकेट गंवा दिए.

Advertisement
Rishabh pant
  • December 30, 2024 8:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली: मेलबर्न के मैदान पर खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दिन इस मुकाबले को 184 रनों से जीत लिया। भारत को पांचवें दिन 340 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम इंडिया न तो जीत सकी और न ही ड्रॉ करा पाई। इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में हार के खतरे को टाल दिया। भारत की हार के लिए ऋषभ पंत जिम्मेदार रहे। इसके अलावा, क्रिकेट में भारत के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी ने फिर से टीम इंडिया की हार में अहम भूमिका निभाई।

भारत को मिला 340 रनों का लक्ष्य

पांचवे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 234 रनों पर ऑलआउट हुई। पहली पारी में बढ़त के आधार पर भारत को 340 रनों का लक्ष्य मिला। टीम इंडिया को जीत के लिए आक्रामक तरीके से खेलने की जरूरत थी, लेकिन रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल मैच को ड्रॉ कराने की कोशिश में लगे रहे। 17वें ओवर में 25 के कुल स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा। इसके बाद जल्दी ही केएल राहुल और विराट कोहली भी पवेलियन लौट गए। 33 रनों तक पहुंचते-पहुंचते भारत ने 3 विकेट गंवा दिए।

पंत की गलती ने पलटा खेल

दूसरे सत्र में भारत ने शानदार वापसी की। पूरे सत्र में कोई विकेट नहीं गिरा। ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल के बीच 88 रनों की साझेदारी हो गई थी। ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया ने भी मैच ड्रॉ मान लिया है। लेकिन तीसरे सत्र के शुरू होते ही कुछ और ही हुआ। सबको उम्मीद थी कि पैट कमिंस या मिचेल स्टार्क गेंदबाजी करेंगे, लेकिन ट्रेविस हेड ने गेंदबाजी शुरू की।

ऑस्ट्रेलिया ने फील्ड खोली

कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने अपनी टीम की फील्ड खोल दी थी। आखिरी सत्र में भारत को लगभग 38 ओवर में 228 रन बनाने थे। हेड और ल्योन गेंदबाजी कर रहे थे। माहौल ड्रॉ के लिए बिलकुल सही था, लेकिन फिर ऋषभ पंत ने अचानक बड़ा शॉट खेलने का फैसला किया और बाउंड्री पर कैच आउट हो गए। हेड ने उन्हें आउट किया और उसके बाद अजीबो-गरीब अंदाज में सेलिब्रेट किया।

विवादास्पद निर्णय

पंत के आउट होते ही भारतीय बल्लेबाजों के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। यशस्वी जायसवाल का विकेट भी विवाद का कारण बना। कुछ का मानना था कि वह नॉट आउट थे, लेकिन तीसरे अंपायर ने स्निको मीटर के आधार पर उन्हें आउट करार दिया। इस फैसले के बाद, थोड़ी देर में ही भारत की पूरी टीम ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से मैच जीत लिया।

Read Also: संन्यास को लेकर रोहित शर्मा ने किया खुलासा, मानसिक रूप से कठिन, जानें क्या कहा

Advertisement