September 8, 2024
  • होम
  • किन टीमों ने सबसे ज्यादा बार जीता है टी20 विश्व कप, इस टीम का नाम चौकाने वाला

किन टीमों ने सबसे ज्यादा बार जीता है टी20 विश्व कप, इस टीम का नाम चौकाने वाला

  • WRITTEN BY: Aniket Yadav
  • LAST UPDATED : June 30, 2024, 7:05 pm IST
T20 World Cup: टीम इंडिया ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित हुए टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. भारत ने ये खिताब फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर हासिल किया है. इस विश्व कप जीत के साथ ही भारत ने दो टी20 विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम कर ली हैं. भारत ने इससे पहले साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 विश्व कप जीता था. आइए जानते हैं कि टी20 विश्वकप के इतिहास में किन देशों ने कितनी बार ट्रॉफी जीती है.

भारत के पास संयुक्त रूप से ज्यादा ट्रॉफी 

टी20 विश्व कप साल 2007 में शुरू किया गया था. तब से अब तक सबसे ज्यादा बार इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और भारत ने संयुक्त रूप से विश्व कप ट्रॉफी जीती है. भारत ने साल 2007 और 2024 टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीती तो वहीं इंग्लैंड ने साल 2010 और 2022 में ट्रॉफी जीती है. वेस्टइंडीज ने साल 2012 और 2016 का विश्व कप अपने नाम किया है. इसके अलावा पाकिस्तान,  ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने एक-एक बार टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती है. 

17 साल बाद, टी20 विश्वकप जीत

भारत ने किंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद टी20 विश्व कप जीता है. भारत ने पहली साल 2007 में टी20 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ये कारनामा किया था. इतने लंबे इंतजार के भारत के टी20 विश्व कप में जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन