नई दिल्ली : 100 ग्राम वजन अधिक होने की वजह से भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट को 50 किग्रा भारवर्ग में कुश्ती के फाइनल से पहले अयोग्य धोषित कर दिया गया था. विनेश का गोल्ड मेडल जीतना पक्का था, लेकिन फाइनल वाले दिन उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया .इसके बाद विनेश ने खेल पंचाट न्यायालय से अपील की है कि उन्हें सिल्वर मेडल दिया जाए. आज रात इस पर फैसला आना है.
बता दें कि विनेश फोगाट का केस भारत के सबसे बड़े वकील हरीश साल्वे लड़ रहे हैं. खेल पंचाट न्यायालय यानी पहलवान विनेश फोगाट की ओलंपिक अयोग्यता को चुनौती देने वाली याचिका पर आज भारतीय समय के अनुसार, रात 9:30 बजे फैसला सुनाएगी. विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं.
रिपोर्ट के अनुसार सुनवाई में विनेश फोगाट के तरफ से कई मुद्दे उठाए गए. सुनवाई के दौरान यह दलील दी गई कि यह एकदम साफ है कि विनेश फोगाट ने कोई धोखाधड़ी नहीं की है, इसलिए उन्हें सिल्वर मेडल मिलना चाहिए .दूसरा पक्ष यह भी रखा गया है कि विनेश फोगाट का वजन बढ़ना शरीर की प्राकृतिक रिकवरी प्रक्रिया थी इसमें वह कुछ नहीं कर सकती है.
इसके अलावा यह दावा किया गया कि एक एथलीट को उसके शरीर की देखभाल करने का अधिकार है. वहीं आखिरी दलील यह रखी गई है कि पहले दिन विनेश का वजन तय मानकों से कम था. इस दौरान पौष्टिक चीजों का सेवन करना उनका मौलिक अधिकार है.
रिपोर्ट के मुताबिक मामले की सुनवाई में करीब एक घंटे तक बहस चली. आज इस पर फैसला आएगा. सूत्रों की मानें तो विनेश फोगाट और यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग दोनों पक्षों के बीच बहस करीब एक घंटे तक चली. इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक, विनेश फोगाट द्वारा मामला खेल पंचाट में ले जाने के विरोध में दिखे. उन्होंने कहा कि यह सब यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के नियमों के तहत हो रहा है. ऐसे में उन्हें सिल्वर मेडल दिए जाने की उम्मीद बहुत कम है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…