WTC 2025-27 Schedule: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-2027 में जानिए भारतीय टीम कब और किसके खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. भारत 2025 के फाइनल में जाने में नाकाम रहा है.
नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 के फाइनलिस्ट का निर्धारण हो चुका है। एक तरफ ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को हराकर फाइनल में जगह बनाई है, वहीं दक्षिण अफ्रीका पहले ही फाइनल में पहुंच चुका था। अब सभी की नजरें अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के शेड्यूल पर टिकी हैं। 2025 का फाइनल 11 जून को इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। अब जानते हैं कि अगली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप कब शुरू होगी।
अगली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2025 के फाइनल के बाद, यानी 11 जून से होगी। भारत की पहली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ होगी, जो जून 2025 में पांच टेस्ट मैचों की होगी। इसके साथ ही जून महीने में श्रीलंका बनाम बांग्लादेश और वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच भी सीरीज खेली जाएगी।
भारत अपनी पहली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा, जो जून में शुरू होगी और जुलाई के अंत तक चलेगी। इसके बाद भारत वेस्टइंडीज का स्वागत करेगा, जहां दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। फिर, भारतीय टीम का 2025 का सीजन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ समाप्त होगा। अगस्त 2026 में टीम इंडिया श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां दोनों देशों के बीच दो टेस्ट खेले जाएंगे। इसके बाद अक्टूबर-नवंबर में भारत न्यूजीलैंड का दौरा करेगा, जहां दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। WTC 2025-27 में भारत का आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा, जिसमें पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
सिडनी में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. सीरीज के पांचवें टेस्ट में कंगारू टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. भारत की इस हार ने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया. इस हार ने टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2025 की दौड़ से भी बाहर कर दिया. भारत को हराने वाली कंगारू टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई.
Read Also: IND vs AUS 5th Test: भारत सिडनी टेस्ट भी बुरी तरह हारा, ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 विकेट से मारी बाजी