नई दिल्ली:- भारतीय क्रिकेट टीम में टैलेंट की कमी नहीं है. बात हो नेशनल टीम या फिर डोमेस्टिक लेवल क्रिकेट की । कई ऐसे भी क्रिकेटर आए और चले गए और अपने मौके के इतंजार और तलाश में बैठे रहे और बस एक ही लेवल पर खेलते रह गए। इसी लिस्ट में एक काफी चर्चित नाम अभी है, जो की पिछले कुछ सालों में अपने बेहतरीन बल्लेबाजी से गजब का खेल प्रदर्शन कर रहे है। बंगाल रणजी टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन है। अभिमन्यु पिछले चार पारियों में 3 शतक लगा चुके है, फिलहाल अभी अभिमन्यु ईश्वरन इरानी कप में रणजी विजेता मुंबई के खिलाफ रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेल रहे है ।
डोमेस्टिक क्रिकेट के अभिमन्यु ईश्वरन काफी नामी खिलाड़ी और बड़ा चेहरा है। अभी चल रहे इरानी कप में अभिमन्यु के बल्ले से एक के बाद एक बेहतरीन पारी देखने को मिली हैं । बता दें कि मुंबई की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए सरफराज खान की दमदार दोहरे शतक के मदद से 537 रन बनाए। जिसमें की सरफराज खान ने सबसे ज्यादा नॉट आउट 222 रन बनाए, तो वहीं उनके साथी मुंबई टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे 97 रन बनाके यश दयाल की गेंद पर ध्रुव जुरेल को कैच दे बैठे। श्रेयश अय्यर 57 और तनुश कोटियन ने 64 रन बनाए.
वहीं इसके जवाब में रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम बैंटिग करने आती है, तो शुरूआत अच्छी नहीं होती और टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद टीम के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ने पारी को सभांलते हुए बेहतरीन शतक लगाया। दिन के अतं तक रेस्ट ऑफ इंडिया ने
4 विकेट खोकर 289 रन बनाए, जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन ने अकेले 151 रन बनाके नाबाद खेल रहे है।
अभिमन्यु ईश्वरन ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का पर्दापण बंगाल की तरफ से 2015 में किया था। इसके बाद अपनी बेहतरीन प्रदर्शन से बंगाल टीम में जगह पक्की करली और आगे चलके इनको बंगाल रणजी टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया। अभिमन्यु ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 97 मैचों में 48.44 की औसत से 7315 रन बनाए जिसमें की 25 शतक और 29 अर्धशतकीय पारी शामिल है। अभी तक अभिमन्यु ईश्वरन ने टीम इंडिया के लिए पर्दापण नहीं किया है, परन्तु अभिमन्यु लगातार अपनी पारी से सबके नजर में आ रहे है । अब देखना ये है कि वह कब BCCI सलेक्टर के नजर में आते है. और उन्हें मौका मिलता है।
यह भी पढ़ें :-
WWE का यह रेसलर करता है अजीबों गरीब हरकत, लाइव मैच के दौरान खाते है कीड़े
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…