When Is ICC Cricket World Cup 2019 Final Match Date: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मैच, रविवार 14 जुलाई को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. जिसका इंतजार फैन्स बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं.
नई दिल्ली. When Is ICC Cricket World Cup 2019 Final Match Date: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है. इस विश्व कप में कब तक कई कड़े और रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. इस विश्व कप का आगाज इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के मैच के साथ 30 मई को हुआ. विश्व कप के मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ते जा रहे हैं क्रिकेट फैन्स की धड़कनें और तेज होती जा रही हैं. इस बार क्रिकेट विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा हिस्सा ले रही हैं.
इस बार विश्व कप में भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड को विश्व कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. 46 दिन तक चलने वाले विश्व कप के महामुकाबले में कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे. इस बार जो अलग चीज है वह है कि वर्ल्ड कप के फॉर्मेट में बदलाव किया गया है. इस बार राउंड रोबिन फॉर्मेट में टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. मतलब इस बार सभी टीमें एक दूसरे से मैच खेलेंगी.
राउंड रोबिन फॉर्मेट विश्व कप में दूसरी बार इस्तेमाल किया गया है. पॉइंट टेबल में टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी और फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 14 जुलाई रविवार को खेला जाएगा.
क्रिकेट विश्व कप 2019 में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो शानदार रहा है. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने अपने विश्व कप अभियान का आगाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अफ्रीकी टीम को 6 विकेट के करारी शिकस्त दी. इसके बाद भारतीय टीम की भिंड़त पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से हुई. इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से मात दी. हालांकि भारत का तीसरा मैच न्यूजीलैंड के साथ खेला गया जो बारिश के चलते नहीं हो सका. जिस कारण दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया. वहीं भारत ने अपने चौथे मैच में पाकिस्तान 89 रनों से करारी शिकस्त दी.